17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां नलों में पेयजल के साथ टपक रह गए कीड़े और कचरा

राजसमंद जिले के कुंवारिया में यादव मोहल्ले में एक माह से समस्या

2 min read
Google source verification
Rajsamand,Rajsamand news,Rajsamand Hindi news,Rajsamand local news,rajsamand news in hindi,rajsamand latest hindi news rajsamand,rajsamand latest news rajsamand,Latest News rajsamand,Latest hindi news rajsamand,

यहां नलों में पेयजल के साथ टपक रह गए कीड़े और कचरा

कुंवारिया. कुरज ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 14 यादव मोहल्ले में गत एक माह से ग्रामीण पीने के पानी में कीड़े व कचरा आने से परेशानी का सामना कर रहे हैं। ऐसे में ग्रामीणों को पेयजाल के लिए भटकना पड़ रहा है। कुरज के यादव मोहल्लावासी गिरिराज खटीक, दिलीपचन्द्र यादव, माधवलाल यादव, गिरिराज खटीक, कैलाशचन्द्र खटीक, मुमताज, रानी बाई, रूक्मण बाई सहित ग्रामीणों ने बताया कि बस्ती में एक माह से नलों से आने वाले पीने के पानी में कीड़े व कचरा आने की समस्या बनी हुई है। बताया कि पानी में गन्दगी व बदबू भी आती है, जिससे पीना तो दूर नहाने में भी काम नहीं ले पाते। समस्या को लेकर विभाग व जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने के बाद भी कोई समाधान नहीं हो पाया।

लाखों खर्च के बाद भी दिक्कत
कुरज ग्राम पंचातय क्षेत्र में राज्य सरकार के द्वारा पेयजल की व्यवस्था को लेकरा एक करोड़ ६२ लाख रूपए खर्च कर पानी की नई टंकियों का निर्माण कराया व पाइप लाइन बिछाई, लेकिन इसके बाद भी समस्या बनी हुई है। पंचायत क्षेत्र के कालामाना गांव के गाडरी मोहल्ला, यादव मोहल्ला, गाडरियावास गांव के सरदार मोहल्ला, कुरज गांव के अहीर मोहल्ले में चारभुजाजी के मंदिर के सामने वाली गली में पर्याप्त दबाव से पानी नहीं पहुच रहा है, जिससे ग्रामीणों को आवश्यकता का आधा पानी भी नहीं मिल पा रहा।

करवाएंगे समाधान
मामले में जांच करवाते हुए समस्या का स्थाई समाधान कराया जाएगा।
सीएस कोठारी, सहायक अभियंता, जलदाय विभाग, रेलमगरा


अवैध रूप से बजरी परिवहन करने पर 4 ट्रैक्टर-ट्रोली जब्त
कुंवारिया. क्षेत्र में रात के समय अवैध रूप से बजरी परिवहन करने की लगातार शिकायत मिलने पर पुलिस की विशेष निगरानी व गश्त के चलते बडलिया, गाडरियावास व कुंवारिया कस्बे से चार टै्रक्टर-ट्रोली को अवैध रूप से बजरी परिवहन करते हुए पकड़ा और चारों को जब्त कर लिया। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में रात में अवैध रूप से बजरी परिवहन करने की लगातार शिकायतें मिलने पर थाना प्रभारी योगेन्द्र व्यास के दिशा निर्देशन में पुलिस की टीमें बनाकर विशेष गश्त प्रारम्भ की गई। इस पर बडलिया, गाडरियावास तथा कुंवारिया कस्बे में बजरी परिहवन करते हुए चार टै्रक्टर-ट्रोली को जब्त किया गया। साथ ही आगे की कार्यवाही के लिए खनिज विभाग को सूचित कर दिया गया है। पुलिस की कार्यवाही से क्षेत्र में अवैध रूप से बजरी का खनन करने वालों में खलबली मच गई।