15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मतदाताओं ने समझी वोट की ताकत, फेक न्यूज के प्रति हुए जागरूक

जागो जनमत यात्रा के तहत नाथद्वारा, राजसमंद और भीम में कार्यक्रम

2 min read
Google source verification
Rajsamand,Rajsamand local news,rajsamand news in hindi,vidhansabha chunav,Jago Janmat,rajsamand latest hinid news,

मतदाताओं ने समझी वोट की ताकत, फेक न्यूज के प्रति हुए जागरूक

राजसमंद-नाथद्वारा-भीम. राजस्थान पत्रिका की ओर से विधानसभा चुनावों में अधिक से अधिक मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के उद्ेश्य से निकाली जा रही जागो जनमत यात्रा शुक्रवार को राजसमंद, नाथद्वारा और भी विधानसभा क्षेत्र में पहुंची। कांकरोली में पुराना बस स्टैण्ड पर जागरूकता कार्यक्रम हुआ, जहां मतदाताओं को उनके वोट की ताकत बताते हुए चुनावी माहौल में सोश्यल मीडिया के जरिए फैलाई जाने वाली फेक न्यूज के प्रति भी सावधान रहने की अपील की गई। जागा जनमत यात्रा के तहत मतदाताओं को मतदान अवश्य करने का संकल्प दिलवाया गया।
यहां जागो जनमत यात्रा के पहुंचने पर पत्रिका प्रतिनिधियों ने मतदाताओं को राजनीति में शुद्ध का युद्ध के तहत ईमानदार, जवाबदार और समझदार प्रत्याशी का चुनाव करने, भ्रामक खबरों से सावधान रहते हुए मतदान करने के लिए जागरूक किया। इस दौरान धीरज पालीवाल, महेश पालीवाल समेत कई गणमान्य लोग और आम मतदाता मौजूद थे। इस दौरान धीरज ने पत्रिका की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे मतदान प्रतिशत बढ़ेगा हर एक मतदाता जागरूक होकर वोट डालने के प्रति प्रेरित होगा। इससे पूर्व नाथद्वारा में तथा शाम को भीम में जनमत यात्रा पहुंची।
नाथद्वारा. जागो जनमत अभियान की यात्रा का शुक्रवार को प्रभु श्रीनाथजी की नगरी में पदार्पण हुआ। यहां फौज मोहल्ला में पहुंची यात्रा के दौरान लोगों को मतदान का महत्व बताया गया। साथ ही ७ दिसंबर को मतदान अवश्य करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में हज यात्रा करके लौटे सेवानिवृत्त पेशकार जहूर अहमद छीपा, जमीला के साथ ही उस्मान मेवाफरोश, उस्मान गनी, अल्ताफ हुसैन पठान, मोहम्मद शफी, मोहम्मद हाफिज, नसीम अख्तर, ऊंकारलाल मेघवंशी, साबिर शुक्रिया आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर हज यात्रियों ने भी मतदाताओं से मताधिकार से वंचित नहीं रहते हुए ७ दिसंबर को इमानदार एवं समझदार जनप्रतिनिधि को मतदान करने की अपील की।
भीम. राजस्थान पत्रिका की जागो जनमत यात्रा के शुक्रवार शाम यहां पहुंचने पर रोडवेज बस स्टैण्ड पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मेरा वोट मेरा संकल्प के तहत मतदाताओं को जागरूक कर मतदान अवश्य करने एवं जनता के मंसूबों पर खरे उतरने वाले को वोट करने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान पूर्व सरपंच अमरसिंह, हनुमंत सिंह चौहान, गोपाललाल सेन, ललित सिंधी, सत्यनारायण भाट, हीरालाल भाट, ललित देवड़ा, गोपालसिंह पीटीआई, फतेहसिंह, ईश्वरसिंह, चन्द्रसिंह, पप्पूलाल, जीवनलाल, गोविन्दसिंह, बसंता कंवर, रेखा देवड़ा, रमेश रावल उपस्थित थे।