
नाथद्वारा, राजस्थाना उच्च न्यायालय जोधपुर में न्यायाधीश के लिये नियुक्त किए गए न्यायाधीश रामचन्द्र सिहं झाला ने सोमवार को प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन किए ।
मेवाड़ के बड़ीसादड़ी मूल के निवासी झाला ने यहां पहुंच प्रभु श्रीनाथजी के राजभोग की झांकी के दर्शन किए । इस दौरान निधि स्वरूप लाड़ले लालन के दर्शन करने बाद मंदिर की स्वागत परंपरानुसार श्रीकृष्ण भ्भंडार के अधिकारी सुधाकर उपाध्याय के द्वारा उपरना ओढ़ा प्रसाद प्रदान कर समाधान किया । इस दौरान झाला सुदर्शन चक्र के दर्शन करने के लिये ध्वजाजी की छत पर पहुंचें वहां धोक लगाने के बाद प्रस्थान कर गए । इस दौरान पत्नी सहित परिवार के सदस्य आदि भी साथ में थे ।
इससे पूर्व न्यू कॉटेज में पहुंचने पर खमनोर थानाधिकारी मदन सिंह चौहान , न्यू कॉटेज प्रबंधक व मंदिर मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी जगदीश चन्द्र सोनी आदि ने अगवानी की ।
झाला ने बताया कि वे मंगलवार को प्रात: साढ़े ७ बजे जोधपुर उच्च न्यायालय पहुंच न्यायाधीश पद की शपथ लेगें ।
Published on:
15 May 2017 04:54 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
