27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#मेवाड़ #गौरव: ऐसी है श्रीजी प्रभु की महिमा, जोधपुर हाईकोर्ट जज रामचन्द्र सिहं झाला दर्शन कर अब संभालेंगें कार्यभार

नाथद्वारा, राजस्थाना उच्च न्यायालय जोधपुर में न्यायाधीश के लिये नियुक्त किए गए न्यायाधीश रामचन्द्र सिहं झाला ने सोमवार को प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन किए ।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Madhulika Singh

May 15, 2017

नाथद्वारा, राजस्थाना उच्च न्यायालय जोधपुर में न्यायाधीश के लिये नियुक्त किए गए न्यायाधीश रामचन्द्र सिहं झाला ने सोमवार को प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन किए ।

मेवाड़ के बड़ीसादड़ी मूल के निवासी झाला ने यहां पहुंच प्रभु श्रीनाथजी के राजभोग की झांकी के दर्शन किए । इस दौरान निधि स्वरूप लाड़ले लालन के दर्शन करने बाद मंदिर की स्वागत परंपरानुसार श्रीकृष्ण भ्भंडार के अधिकारी सुधाकर उपाध्याय के द्वारा उपरना ओढ़ा प्रसाद प्रदान कर समाधान किया । इस दौरान झाला सुदर्शन चक्र के दर्शन करने के लिये ध्वजाजी की छत पर पहुंचें वहां धोक लगाने के बाद प्रस्थान कर गए । इस दौरान पत्नी सहित परिवार के सदस्य आदि भी साथ में थे ।

READ MORE: केसरिया पताकाएं लहराते हुए ठाठ बाट से निकाली शोभायात्रा, केसरिया ध्वज लेकर शान से चले मेवाड़वासी


इससे पूर्व न्यू कॉटेज में पहुंचने पर खमनोर थानाधिकारी मदन सिंह चौहान , न्यू कॉटेज प्रबंधक व मंदिर मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी जगदीश चन्द्र सोनी आदि ने अगवानी की ।

झाला ने बताया कि वे मंगलवार को प्रात: साढ़े ७ बजे जोधपुर उच्च न्यायालय पहुंच न्यायाधीश पद की शपथ लेगें ।

ये भी पढ़ें

image