
देवगढ़. ग्राम पंचायत पीपलीनगर के अटल सेवा केंद्र पर शुक्रवार को ग्रामीणों ने बैठक करके पंचायत क्षेत्र में शराब के ठेके के लिए दुकान या मकान, जगह किराए पर नहीं देने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए शराबबंदी के समर्थन में प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों ने बताया कि इस बैठक में मकान या दुकान नहीं ेदेने के साथ ही ग्राम पंचायत की सीमा में शराब की दुकान का संचालन करने के लिए केबिन आदि रखने की जगह भी नहीं दी जाएगी। अभियान संचालकों के इस प्रस्ताव का ग्रामीणों ने स्वागत करते हुए सहमति दी। इसके साथ ही अभियान के तहत रविवार प्रात: 10 बजे एसबीआई शाखा के आम सभा रखने का निर्णय भी लिया। इस दौरान सरपंच प्यारी देवी, तेजपाल सिंह, राजूसिंह रावत, लक्ष्मणसिंह, मनोहर सिंह, महेंद्रसिंह, भैरूसिंह, खीमसिंह, केली देवी, चुनसिंह, भंवरसिंह, मनोहर सिंह, राजूसिंह, कुपसिंह, हरिसिंह, नाथूसिंह, दिलीपसिंह, सोहनसिंह, मोहनसिंह, गोपाल गर्ग, गोवर्धन सिंह, नंगासिंह, घीसूलाल, दिनेश मेवाड़ा, चेतनसिंह, चिमनसिंह, आदि के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
पंचायत सहायक, विद्यार्थी मित्र कल जाएंगे जयपुर
भीम. पंचायत सहायकों एवं वंचित विद्यार्थी मित्रों की बैठक शुक्रवार को यहां आशापुरा मंदिर परिसर में हुई। इसमें सभी ने 26 फरवरी को जयपुर महारैली में अनिवार्यत: भाग लेने का निर्णय लिया। इसके तहत सोमवार को 26 को प्रात: 5 बजे एक साथ ट्रक स्टैण्ड भीम से रवाना होंने का निर्णय लिया। अध्यक्ष नरेंद्रसिंह, अरुण जीनगर, नारायण सिंह, देवेंद्रसिंह, प्रदीप सालवी, मदनसिंह, सतपाल सिंह, पुष्पा चौहान, गंगा भाटी आदि उपस्थित थे।
हुई श्रद्धांजलि सभा, चौहान को पुष्पांजलि
नाथद्वारा. विधायक कल्याणसिंह चौहान के निधन पर शहर में शुक्रवार शाम को गांधी पार्क श्रद्धांजलि सभा हुई। वहीं, भाजपा के जिला प्रभारी हरिश पाटीदार भी चौहान के निधन पर उनके पैतृक गांव डगवाड़ा पहुंचें एवं परिजनों से मिलकर शोक जताया। सभा में विभिन्न समाज के पदाधिकारियों सामाजिक संगठनों एवं अन्य संगठनों के पदाधिकारियों ने श्रद्धाजंलि देते हुए उनके कार्यों का बखान किया। वहीं, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामचंन्द्र बागोरा, कांगे्रस जिलाध्यक्ष देवकीनंद गुर्जर, पालिकाध्यक्ष लालजी मीणा, भाजपा नगर अध्यक्ष प्रदीप काबरा सहित कई जनप्रतिनिधियों आदि ने विचार रखे। सभी ने दो मिनट का मौन रखने के बाद विधायक चौहान की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। संचालन पार्षद नीरज शर्मा ने किया।
Published on:
24 Feb 2018 07:19 pm
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
