25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आध्यात्म से सभी चुनौतियां समाप्त हो जाती हैं : ओम बिरला

लोकसभा अध्यक्ष और राज्यपाल कलराज मिश्र पहुंचे नाथद्वारा, मुरारी बापू की रामकथा सुनी

2 min read
Google source verification
आध्यात्म से सभी चुनौतियां समाप्त हो जाती हैं : ओम बिरला

आध्यात्म से सभी चुनौतियां समाप्त हो जाती हैं : ओम बिरला

नाथद्वारा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि अध्यात्म में यदि आपका ध्यान चला जाता है, तो सभी चुनौतियां समाप्त हो जाती हैं। लोकसभा अध्यक्ष बिरला गुरुवार को नाथद्वारा के राबचा स्थित आदर्श गो संरक्षण संस्थान में शीतल संत मुरारी बापू की रामकथा सुनने पहुंचे, जहां बतौर अतिथि उन्होंने कहा कि आज के इस जीवन में यदि आध्यात्मिकता के साथ व्यक्ति चले तो उसे बापू के दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ने कई उदाहरण भी दिए।
बिरला ने मुरारी बापू को अपने लोकसभा क्षेत्र कोटा में पदार्पण करने के लिए निवेदन किया। उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी कोटा में देशभर के छात्र-छात्राएं पढऩे आते हैं। बिड़ला ने इस दौरान बापू को प्रणाम कर पौथी पर पुष्प चढ़ाए। कथा आयोजन की ओर से ओम बिरला को बापू ने स्मृति चिह्न प्रदान किया।

क्योटा जा सकता तो कोटा क्यों नहीं
लोकसभा अध्यक्ष के कोटा पधारने के अनुरोध पर बापू ने कहा, मैं जापान के क्योटा में कथा करने जा सकता हूं तो कोटा भी जरूर आऊंगा। बस! यह कोरोनाकाल समाप्त हो जाए।

राज्यपाल भी पहुंचे कथास्थल
लोकसभा अध्यक्ष के बाद राज्यपाल कलराज मिश्र भी कथास्थल पहुंचे। राज्यपाल ने भी मुरारी बापू की रामकथा सुनी। कथा के बाद उन्होंने सम्बोधन में कहा कि रामायण सामाजिक, राजनैतिक एवं चारित्रिक एकता को विद्यमान करती है। राज्यपाल ने कहा कि रामायण को आत्मसात करने से व्यक्ति का सामाजिक, राजनीतिक व चारित्रिक विकास भी संभव है। उन्होंने बापू के द्वारा देश में जगाई जा रही अलख को प्रेरणास्पद बताते हुए युवाओं से अपील की कि वह भी इसे जीवन में अपनाएं। राज्यपाल ने भगवान राम-कृष्ण सहित कई प्रसंगों का बखान करते हुए जीवन में अध्यात्म का महत्व बताया। उन्होंने व्यासपीठ की आरती उतारी और यहां से रवाना होकर न्यू कॉटेज पहुंचे, जहां दोपहर का भोज लिया।

ये भी पहुंचे
कथा में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, मंत्री लालचंद कटारिया, विधायक संयम लोढ़ा आदि भी उपस्थित थे। सभी अतिथियों का मिराज समूह के चेयरमैन मदन पालीवाल, प्रबंधक प्रकाश पुरोहित, जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी आदि ने अगवानी की