
इस बार कुछ युं मनेगी प्रताप की जयंती, जिसे आप देखकर अपने आप को महसुस करेंगे गौरवान्वित
खमनोर. वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की जयंती पर तीन दिवसीय मेला समारोह का शुभारंभ 16 जून को पुष्पांजलि और शोभायात्रा के साथ होगा। समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है।
पंचायत समिति खमनोर की ओर से आयोजित होने वाले समारोह को लेकर जय हल्दीघाटी नवयुवक मंडल के तत्वावधान में शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसको लेकर भी तैयारियां जोरों पर चल रही है। समारोह में अधिक से अधिक जनसहभागिता के लिए मंडल पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं। इसके लिए बैठकों का आयोजन कर सभी को समारोह में शामिल होने का आमन्त्रण दिया जा रहा है।
शाहीबाग में मेला 16 से
प्रताप जयंती मेला समारोह का आगाज 16 जून से होगा। प्रधान शोभा पुरोहित और विकास अधिकारी डॉ. केदार प्रसाद वैष्णव ने बताया कि समारोह का शुभारम्भ प्रात: 7 बजे रक्त तलाई स्थित शहीद स्मारक सहित महाराणा प्रताप राष्ट्रीय स्मारक, चेटक समाधि पर पुष्पांजलि के साथ होगा। इसके बाद रक्त तलाई से मेला स्थल तक जय हल्दीघाटी नवयुवक मंडल के तत्वावधान में शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा के मेला स्थल पहुंचने पर मेले का विधिवत उद्घाटन होगा। समारोह के तहत विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा। समापन 18 जून को पुरुस्कार वितरण के साथ होगा।
शौर्य यात्रा से गूंजेगी हल्दीघाटी की वादियां
प्रताप जयंती के अवसर पर जय राजपुताना संघ मेवाड़ के तत्वावधान में निकलने वाली शौर्य यात्रा भी हल्दीघाटी पहुंचेगी, जहां शौर्य यात्रा में शामिल सभी सदस्य वीर प्रताप सहित हल्दीघाटी की पावन माटी को नमन कर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। शौर्य यात्रा 16 जून को प्रात: 7.30 बजे कांकरोली स्थित बालकृष्ण स्टेडियम से रवाना होकर शहर के प्रमुख मार्गों से नाथद्वारा होती हुई हल्दीघाटी पहुंचेगी।
मचीन्द में मेला 14 से
मचीन्द गांव में प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में दो दिवसीय प्रताप जयंती मेले का उद्घाटन 14 जून को प्रात: 10 बजे होगा। सरपंच जयोति गुर्जर ने बताया कि इसके बाद दोपहर में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। वहीं, रात 8.30 बजे से सांस्कृतिक संध्या होगी। इसमें स्थानीय कलाकार प्रस्तुतियां देंगे।
रेलमगरा (एसं). मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के सानिध्य में आगामी 16 जून को महाराणा प्रताप जयंती कार्यक्रम के आयोजन को लेकर रेलमगरा उपखण्ड क्षेत्र में जोर-शोर से तैयारियां चल रही है।
आयोजन को लेकर मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ता शुक्रवार से गांव-गांव एवं घरों में जाकर लोगों को कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उसमें भाग लेने का निमंत्रण दे रहे हैं। वहीं, रेलमगरा क्षेत्र को चार भागों में बंाटकर अलग-अलग टीमें बनाकर आमंत्रण दिए जाने का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान समाज के लोगों को कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी दी जा रही है।
रेलमगरा क्षेत्र में भी क्षत्रिय महासभा की तैयारियां जोरों पर
इस दौरान चतरसिंह राजावत, भैरूसिंह सोलंकी, प्रतापसिंह, नरहरिदेवसिंह राठौड़, आदित्य प्रताप सिंह, शम्भुसिंह, नवलसिंह राणावत, हरिसिंह, खुमाणसिंह, शम्भुसिंह भाटी, मीठूसिंह, शिवसिंह, घनश्याम सिंह, रतनसिंह, ईश्वरसिंह, भूपेन्द्रसिंह, अमरसिंह, नारायण सिंह आदि मौजूद थे।
Published on:
09 Jun 2018 01:04 pm
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
