
Maharana Pratap
खमनोर. माई एहड़ा पूत जण, जेहड़ा राणा प्रताप, अकबर सूतो ओझकै, जाण सिराणै सांप। अर्थात् हे माता ऐसे पुत्रों को जन्म दे, जैसा राणा प्रताप है, जिसको अकबर सिरहाने में सांप समझ कर सोता हुआ डर से चौंक पड़ता है। भारत के शूरवीर महाराणा प्रताप का चरित्र ही ऐसा ही था कि अकबर हिंदुस्तान में मुगल साम्राज्य की बादशाहत के दौर में भी मेवाड़ विजय का सपना कभी पूरा नहीं कर पाया।
महाराणा प्रताप ने भले ही दुःख सहे, जंगलों में जीवन गुजारा, लेकिन उन्होंने आखिरी सांस तक अपनी मातृभूमि की आजादी को अक्षुण्ण रखा। सम्राट अकबर का मेवाड़ पर बार-बार आक्रमण और विजय का नापाक इरादा अधूरा ही रहा। अकबर ने वर्षों तक कई संधी प्रस्ताव भेजे, लेकिन महाराणा प्रताप नहीं माने। फिर अकबर ने युद्धों की मार से मेवाड़ को डराने की कोशिश की। लेकिन प्रताप के हौसले के आगे मेवाड़ को गुलाम बनाने का अकबर का ख्वाब, ख्वाब ही रहा। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप ने अपने शौर्य, पराक्रम, विलक्षण युद्धनीति और कौशल के दम पर कई हल्दीघाटी, दिवेर सहित मेवाड़भर की जमीनों पर कई युद्ध लड़े और मुगलों का मेवाड़ को गुलाम बनाने का ख्वाब मिट्टी में मिला दिया।
अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 9 मई 1540 को प्रताप की जन्मतिथि है, मगर मेवाड़ में विक्रम संवत के अनुसार प्रतिवर्ष ज्येष्ठमास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को प्रताप का जन्मोत्सव मनाया जाता है। प्रताप का जन्म कुंभलगढ़ किले में हुआ था। पिता उदयसिंह और माता जयवंता बाई थीं। उनका प्रिय अश्व चेतक हल्दीघाटी के युद्ध में शहीद हो गया था। प्रताप का महाप्रयाण 19 जनवरी 1597 को मेवाड़ की तत्कालीन राजधानी चावंड में हुआ था।
Published on:
09 Jun 2024 11:22 am
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
