राजसमंद

डकैती के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

- 9 माह पूर्व सहकारी समिति व्यवस्थापक के साथ हुई थी वारदात, आपसी रंजिश क चलते परिजन ने करवाई थी डकैती

2 min read
डकैती के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

आमेट. थाना क्षेत्र में करीब 9 माह पूर्व सहकारी समिति व्यवस्थापक के साथ हुई 50 हजार रुपए की डकैती के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी देवेंद्रसिंह ने बताया कि गत 15 जून 2022 को सहकारी समिति के व्यवस्थापक नगर के नदी दरवाजा आमेट निवासी श्यामलाल पुत्र गुलाब जोशी शाम को घर से टिफिन लेकर खेत पर जा रहा था। इस दौरान दो बाइक पर आए 5-7 नकाबपोश बदमाशों ने लाठी-डंडों से मारपीट कर जोशी की जेब में रखे 50 हजार रुपए लूटकर ले गये थे। मामले में पुलिस उपाधीक्षक कुम्भलगढ़ नरेश शर्मा के निर्देशन में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का मुआयना कर वहा से गुजरने वाले मार्गो के सीसीटीवी फुटेज खंगाले व प्रत्येक मार्ग का डाटाबेस तैयार किया गया। तकनीकी संसाधनों व मनोवैज्ञानिक तरीकों से अथक प्रयास कर कुछ सदिग्धों का चयन किया गया। 10 अगस्त 22 को किशनसिंह पुत्र हजारीसिंह रावत निवासी बराखन पीपलीनगर को गिरफ्तार कर इस घटना का खुलासा किया। इसके बाद पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास करते हुए वारदात के आरोपी धर्मेन्द्रसिंह, नारायण सिंह, जितेन्द्रसिंह, लक्ष्मणसिंह व नरेन्द्रसिंह को अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया। पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में आरोपी महेन्द्र जोशी पुत्र सुरेश निवासी नदी दरवाजा आमेट हाल निवासी पांडेसरा सूरत गुजरात के द्वारा योजना बनाकर इस घटना को अंजाम देने का खुलासा हुआ। बताया कि महेन्द्र के द्वारा ही आपसी रंजिश के चलते श्यामलाल जोशी के साथ इस वारदात को अंजाम दिया गया। इस पर पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी महेन्द्र को पांडेसरा गुजरात से डिटेन किया। आमेट थाने पर लाकर आरोपी से गहनता से पूछताछ करने पर उसने 15 जून 22 को अन्य सभी आरोपियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना कबूल किया। इस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

अवैध देशी शराब के 9 कार्टन व कार जब्त, चालक हुआ फरार

आमेट. स्थानीय पुलिस द्वारा नाकाबंदी के दौरान एक कार से 9 कर्टन देसी शराब के जप्त किए, लेकिन आरोपी फरार हो गया। पुलिस के अनुसार पुलिस उप अधीक्षक वृत्त कुम्भलगढ़ नरेश कुमार शर्मा के दिशा निर्देशन में पुलिस टीम ने मुखबीर की सूचना पर अवैध रूप से परिवहन की जा रही शराब की सूचनाओं पर क्षेत्र के लोट का गुड़ा गांव के पास नाकाबन्दी करवाई गई। इस दौरान टीम ने डाबला गांव की तरफ से आ रही एक कार को रोकने का प्रयास किया। किन्तु, चालक ने पुलिस नाकाबन्दी को देखकर कार को मोड़ते हुए भागने का प्रयास किया। इससे चालक कार पर काबू नहीं रख पाया, जिससे वह दीवार से जा टकराई। इस पर कार चालक वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस टीम द्वारा टवेरा कार की तलाशी ली गई तो कार में कुल 9 कर्टन देशी शराब के पव्वे घूमर बांड के जिस पर टवेरा कार को जब्त करते हुए आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया।

Published on:
19 Mar 2023 12:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर