
दिवेर उप तहसील से बदला भीम-देवगढ़ तहसील का नक्शा
राजसमन्द. राजस्व विभाग ने एक अधिसूचना जारी कर नवगठित उप तहसील दिवेर में पटवार मण्डलों का फिर से गठन किया है। राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम की धारा 15 व 16 के तहत जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने आदेश जारी कर दिवेर उपतहसील का सृजन होने व तहसील भीम तथा देवगढ़ का पुनर्गठन होने से विभिन्न पटवार मंडलों को अधिसूचित किया है।
अब यह होगा बदलाव
पहले : वर्तमान में देवगढ़ तहसील के भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त कुंवाथल के पटवार मण्डल नरदास का गुड़ा में ग्राम नरदास का गुड़ा, मादा की बस्सी, तपालों का खेड़ा, दराड़ा, हालेला, डोडिया का खेड़ा तथा सुरजी का खेड़ा है।
अब : उप तहसील दिवेर, तहसील भीम के भू-निरीक्षक वृत्त दिवेर के पटवार मंडल नरदास का गुड़ा में ग्राम नरदास का गुड़ा, मादा की बस्सी, तपालों का खेड़ा, दराड़ा, हालेला, डोडिया का खेड़ा, सुरजी का खेड़ा, टोकरा तथा रतना का गुड़ा को शामिल किया है।
पहले : देवगढ़ तहसील के भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त कुंवाथल के पटवार मंडल जीरण के ग्राम में जीरण, टेगी, मोयणा, सांसरिया, दोलाजी का खेड़ा, सोलंकिओं का गुड़ा, सुलिया, चुन्दी, टोकरा तथा रतना का गुड़ा है।
अब : तहसील देवगढ़ के भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त कुंवाथल के पटवार मंडल जीरण में ग्राम जीरण, टेगी, मोयणा, सांसरिया, दोलाजी का खेड़ा, सोलंकिओं का गुड़ा, सुलिया, चुन्दी को शामिल किया है।
उप तहसील दिवेर में 7 पटवार मंडल
भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त दिवेर में पटवार मंडल दिवेर, छापली, खीमाखेड़ा, कालागुमान तथा नरदास का गुड़ा को शमिल किया है व बग्गड़ (आंशिक) में बाघाना तथा बरजाल को शामिल किया है। भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त की कुल संख्या 2 है, जिसमें 1 पूर्ण तथा 1 आंशिक है व कुल 7 पटवार मंडल है।
पुनर्गठित तहसील भीम में 27 पटवार मण्डल
भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त बग्गड़ (आंशिक) में पटवार मंडल बग्गड़ तथा पीपली नगर है। वृत्त काछबली में काछबली, लाखागुड़ा तथा मंडावर को, बरार में बरार, कुशलपुरा, कुकरखेड़ा तथा ठीकरवास कला को, लगेतखेड़ा में लगेतखेड़ा, बोरवा, शेखावास तथा बार को, बली में बली, सारोठ, बिलियावास तथा डूंगरखेड़ा को, कुकड़ा में कुकड़ा, लसाडिया, थानेटा तथा टोगी को, भीम में भीम, गोदाजी का गांव तथा डासरिया को, कालादेह में कालादेह, समेलिया तथा अजीतगढ़ को शामिल किया है। इसमें कुल 27 पटवार मंडल हैं, जिनमें 8 भू-अभिलेख में कुल 7 पूर्ण तथा एक आंशिक है।
पुनर्गठित तहसील देवगढ़ में 20 पटवार मण्डल
वृत्त देवगढ़ के पटवार मंडल देवगढ़ में पटवार मण्डल देवगढ़, कामली, मियाला तथा सांगावास को, लसानी में लसानी, काकरोध, ईशरमंड तथा ताल को, मदारिया में मदारिया, कालेसरिया, आंजना तथा दोलपुरा को, पारड़ी में पारड़ी, माद, नराणा तथा कुंदवा को, कुंवाथल में कुंवाथल, स्वादड़ी ए, स्वादड़ी बी तथा जीरण को शामिल किया है। इसमें कुल 20 पटवार मंडल हैं, जिनमें से कुल पांच भू-अभिलेख हंै।
Published on:
12 Jun 2021 10:49 am
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
