- पहले नवरात्र पर आभूषणों के साथ, प्रॉपटी और इलेक्ट्रोनिक्स आइटम की भी होगी जमकर खरीददारी, व्यापारियों को नवरात्र और शादी सीजन से अच्छी बिक्री की उम्मीद, व्यापारियों ने मंगाया नया स्टॉक
राजसमंद. शारदीय नवरात्र के साथ ही त्यौहारी सीजन शुरू होने से बाजार गुलजार होगा। रविवार को पहले नवरात्र पर जिले में 300 से अधिक दोपहिया और चौपहिया वाहनों की बिक्री होगी। ज्वैलरी और इलेक्ट्रोनिक्स के आइटम की जमकर बिक्री होगी। बाजार के जानकारों के अनुसार जिले में 40 करोड़ से अधिक की बिक्री का अनुमान है।
पहले नवरात्र पर खरीददारी को शुभ माना जाता है। इसके कारण ऑटोमोबाइल, ज्वैलरी, प्रॉप्रटी और इलेक्ट्रोनिक्स आइटम की जमकर खरीददारी होती है। नवरात्र फेस्टिवल के बाद शादी का सीजन भी शुरू होगा। इसके कारण बाजार में जमकर खरीददारी होगी। व्यापारियों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए नया स्टॉक भी मंगवाया है। ग्राहकों को लुभाने के लिए स्कीम भी दी जा रही है। हालांकि पहले नवरात्र के बाद धनतेरस पर भी सोने-चांदी और बर्तन आदि की बिक्री होती है।
ज्वैलरी में 10 करोड़ से अधिक की होगी बिक्री
जिले में ज्वैलरी की एक हजार से अधिक छोटी-बड़ी दुकानें और शोरूम है। अगले माह के अंत में देवउठनी एकादशी से विवाह समारोह भी शुरू होंगे। ऐसे में पहले नवरात्र पर ज्वैलरी की अच्छी बिक्री के साथ ही बुकिंग भी होगी। इन दिनों ग्राहकों को कलकत्ती डिजाइन के साथ रोज गोल्ड भाने लगा है। इसके साथ ही नवरात्र पर मां भगवती, गणेश प्रतिमा, चांदी के गिलास, कटौरी और थाली के साथ सिक्के आदि की भी खरीददारी होती है। जिले में नवरात्र के पहले दिन 10 करोड़ से अधिक के आभूषणों की बिक्री और बुकिंग की उम्मीद है।
100 सीसी की बाइक बनी पहली पसंद
पहले नवरात्र पर जिले में 250 से अधिक दोपहिया वाहनों की बिक्री होगी। वाहन डीलरों के अनुसार लोगों की 100 सीसी की बाइक ही पहली पसंद बनी हुई है। हालांकि कुछ युवाओं को 150, 200 और इससे अधिक सीसी तक की बाइक पसंद आ रही है, लेकिन उनकी संख्या नाममात्र की है। इस बार ई-वाहनों के खरीददारों की संख्या भी बढ़ी है। ऐसे में 3 करोड़ से अधिक की बिक्री की उम्मीद है।
50 कारों की एडवांस बुकिंग, लगातार बढ़ रही मांग
जिले में चौपहिया वाहनों की 8 से 10 डीलर और सब डीलर है। डीलरों के अनुसार पहले नवरात्र के लिए 50 से अधिक कारों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। इसमें एक्सयूवी कारें पहली पसंद बनी हुई है। स्थिति यह है कि मांग के अनुरूप कारों की सप्लाई नहीं होने के कारण बाजार में लगातार डिमांड बनी हुई है। ट्रेक्टर, ट्रक, लोडिंग वाहन सहित टेम्पो आदि की भी अच्छी बिक्री होगी। ऐसे में 8 करोड़ से अधिक की बिक्री की संभावना है।
वाशिंग मशीन, एलईडी के भावों में कमी
जिले में 250 के करीब इलेक्ट्रोनिक्स की छोटी-बड़ी दुकानें हैं। दीपावली पर सर्वाधिक एलईडी टीवी, वाशिंग मशीन, फ्रिज, गीजर और ऑफर के चलते शादी में दिए जाने वाले इलेक्ट्रोनिक्स आइटम की खरीददारी की जाती है। भावों में इस बार 8 से 10 प्रतिशत की कमी के कारण अच्छी बिक्री की उम्मीद है। जिले में 2 से 3 करोड़ के इलेक्ट्रोनिक्स आइटम की बिक्री की उम्मीद है। मोबाइल, लैपटॉप, मोबाइल एसेसरी आदि की अच्छी खरीददारी होगी।
रियल स्टेट में उछाल की उम्मीद
पहले नवरात्र पर रियल स्टेट में भी उछाल की उम्मीद जताई जा रही है। प्रथम नवरात्र पर प्लॉट, दुकानें और फ्लेट की भी खरीददारी की जाती है। हालांकि पिछले एक साल से रियल स्टेट में उठाव के कारण कारोबारी में उत्साह बना हुआ है। इसके कारण जिले में रविवार को 10 करोड़ से अधिक के कारोबार की उम्मीद जताई जा रही है। नवरात्र में गृह प्रवेश, दुकानों का शुभारंभ भी सर्वाधिक होते हैं।
बाजार होगा गुलजार, नए डिजाइन की मांग बढ़ी
नवरात्र के साथ फेस्टिवल सीजन की शुरूआत होगी। शादी विवाह में सोने और चांदी के आभूषण दिए जाने के कारण इनकी एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। इस बार अच्छी बिक्री उम्मीद की जा रही है।
- चन्द्रप्रकाश सिंयाल, अध्यक्ष सर्राफा संघ
बम्पर बिक्री से होगी नवरात्र की शुरूआत
जिले में इस बार दोपहिया वाहनों की जमकर बिक्री होगी। पिछले साल के मुकाबले इस बार बाजार में तेजी है। युवाओं को 100 सीसी से अधिक की बाइक भाने लगी है।
- सतीश तापडिय़ा, वाहन डीलर
एडवांस बुकिंग, बढ़ रही वाहनों की मांग
चौपहिया वाहनों की बुकिंग एडवांस में हो गई है। इनकी डिलेवरी पहले नवरात्र पर होगी। पिछली बार वाली स्थिति इस बार नहीं है, लेकिन मांग के अनुरूप ही वाहनों की सप्लाई हो रही है।
- विवेक बड़ौला, वाहन डीलर
इलेक्ट्रोनिक्स आइटम की मांग बढ़ी
बाजार में इलेक्ट्रोनिक्स आइटम की मांग बढ़ी है। व्यापारियों ने नया स्टॉक भी मंगाया है। इलेक्टोनिक्स आइटम के भावों में भी कमी आई है। इसके कारण अच्छी बिक्री की उम्मीद है।
- सतीश पगारिया, व्यापारी इलेक्ट्रोनिक्स