
मावठ से रबी को फायदा, दूसरे दिन भी छाए रहे बादल
राजसमंद. जिले में पिछले दो दिनों से मौसम बदल गया है। जिले के कई हिस्सों में बारिश और चनबेर आकार के ओले गिरे हैं। हालांकि कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि रबी की फसल के लिए मावठ फायदेमंद होती है। ज्यादा बारिश फसलों को नुकसान पहुंचा सकती है, लेकिन जिले में अभी तक जो बारिश हुई है उससे फसलों को नुकसान नहीं बल्कि फायदा ही हुआ है। इधर सोमवार के बाद मंगलवार को भी बादल छाए रहे। दिनभर सूरज नहीं निकला, जिससे सारा दिन गलन का अहसास होता रहा। कृषि विज्ञान केंद्र के अधीक्षक पीसी रेगर ने बताया कि जिले में अभी फसलों को नुकसान पहुंचाने वाली बारिश नहीं हुई। कुछ जगह ओले गिरे लेकिन वे आकार में काफी छोटे थे। ऐसे में फसलें खराब नहीं हुई है। बल्कि जहां-जहां बारिश हुई है वहां खेतों पर एक पानी बच जाएगा।
दिनभर मंडराते रहे बादल
मंगलवार को सुबह से ही बादल छाए रहे। दोपहर में एक-दो बार फीकी धूप खिली लेकिन पुन: बादल घिर आए। ऐसे में सारा दिन गलन वाली सर्दी रही। हालांकि मंगलवार को तापमान में खास कोई अंतर नहीं देखा गया।
Published on:
05 Jan 2021 08:05 pm
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
