
क्वारंटीन सेन्टर पर प्रवासियों ने दी अनूठी मिसाल
राजसमन्द. पिछले एक माह से संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय राजसमन्द के क्वारंटीन सेन्टर पर निवासरत प्रवासियों ने होम क्वारंटीन होने से पूर्व अनूठी मिसाल पेश की। वहां उपस्थित रहे सभी 27 प्रवासियों ने वहां की सुविधाओं से प्रसन्न होकर बीस हजार रुपए इकट्ठे कर राहत कोष के लिए भेंट की।
उपखण्ड अधिकारी सुशील कुमार ने गुरुवार को प्रवासियों की इस अनूठी मिसाल पर प्रसन्नता जताई और कहा कि संभवत: ऐसा पहला प्रयास है। इन प्रवासियों ने स्वैच्छा से 19900 रुपए एकत्रित किए और जिला राहत कोष के लिए जिला प्रशासनिक अधिकारियों को सुपुर्द कर दिए। इन प्रवासियों में ग्राम पंचायत-बडई, भावा, मोही, बिनोल, सापोल, बागडोला, कुंवारिया, बोरज, तासोल, कर्णप्रिया, माझा, जोधपुरा, खटामला, पिपंलांत्री, तलई, दोवड़ एवं कानादेवा गुडा के प्रवासी शमिल थे।
प्रवासियों ने एक पत्र भी क्वांटीन सेन्टर को सौंपा है जिसमें लिखा है, 'सर, इस क्वारंटीन सेन्टर पर आप सभी ने जिस तरह हमारी सेवा की है, हम तो आजीवन ऋणी हो गए हैं। सवेरे की चाय से लेकर रात के खाने तक हमें घर जैसी सुविधा मिली। यहां तक की आयुर्वेदिक काढ़ा व दवाएं भी हमें बराबर दी जाती रही। हम उम्मीद करते हैं कि दूसरे सेन्टर पर ऐसी व्यवस्था होती होगी। नहीं होती है तो जरूर करवाना सर।' इस क्वारंटीन सेन्टर में ये मिसाल पेश करने वालों में एक युवक ऐसा भी था, जिसने पहले ही दिन सफाई को लेकर असंतोष जाहिर किया था, लेकिन दूसरे दिन बाद ही वह वहां की व्यवस्था का मुरीद हो गया। उसने भी इस मिसाल में अपना योगदान दिया है।
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी के साथ ही नगरपरिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक गोपालसिंह भाटी, प्राचार्य घनश्याम मीना एवं विद्यालय कर्मचारी उपस्थित थे। साथ ही इन प्रवासियों ने जिला प्रशासन राजसमन्द व जवाहर नवोदय विद्यालय राजसमन्द का आभार प्रकट किया।
Published on:
14 May 2020 08:19 pm
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
