25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकारी लाभ लेने के लिए 500 से अधिक ने करवाया रजिस्ट्रेशन और 700 ने लिए आवेदन

- नगर परिषद परिसर और वार्ड संख्या एक का शिविर सनवाड़ में हुआ शुरू

less than 1 minute read
Google source verification
सरकारी लाभ लेने के लिए 500 से अधिक ने करवाया रजिस्ट्रेशन और 700 ने लिए आवेदन

राजसमंद के नगर परिषद परिसर में फीता काटकर महंगाई राहत शिविर का शुभारंभ करते जिला कलक्टर व अन्य।

राजसमंद. राज्य सरकार के महंगााई राहत अभियान के तहत नगर परिषद परिसर में स्थायी और दो दिवसीय अस्थायी शिविर वार्ड संख्या एक के सनवाड़ में सोमवार से शुरू हुए।
नगर परिषद में आयोजित स्थायी शिविर का उद्घाटन जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना, कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष हरीसिंह राठौड़ व नगर परिषद सभापति अशोक टांक ने फीता खोलकर किया। इसके तहत पहले ही दिन स्थायी शिविर और शहर के वार्ड संख्या एक के तहत सनवाड़ में आयोजित दो दिवसीय अस्थायी शिविर में 700 से अधिक लोगों ने आवेदन फार्म लिए। दोनों शिविरों में 500 से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया। अतिथियों ने शिविर में सभी विभागों के काउन्टर्स का अवलोकन करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान आयुक्त जनार्दन शर्मा, उपसभापति चुन्नीलाल पंचोली, पार्षद मांगीलाल टांक, पुष्कर श्रीमाली, हेमंत गुर्जर, परसराम पोरवाड़, गोविंद सनाढ्य, शांतिलाल जैन, राजकुमारी पालीवाल, हिमानी नंदवाना, बंशीलाल कुमावत आदि उपस्थित रहे। संचालन एश्वर्या कुमावत और अशोक त्रिपाठी ने किया।

राज्य सरकार की तीन योजनाओं को केन्द्र सरकार भी करें लागू
राजसमंद. जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक जिलाध्यक्ष हरिसिंह राठौड़ की अध्यक्षता में सघन क्षेत्र विकास समिति परिसर में हुई। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से लगाए जा रहे महंगाई राहत शिविर का अधिकाधिक लोगों से राहत मिलनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को गहलोत सरकार की आमजन को राहत देने वाली 500 रुपए में गैस सिलेंडर, 25 लाख का चिरंजीवी बीमा, लंपी से मृत गाय पर 40,000 रुपये आर्थिक सहायता देनी चाहिए। बैठक में पीसीसी सदस्य शांतिलाल कोठारी, महामंत्री गोविंद सनाढ्य, भगवत सिंह गुर्जर, बहादुर सिंह चारण, ब्लॉक अध्यक्ष राजेश गुर्जर, उपाध्यक्ष डालचन्द कुमावत, राजकुमारी पालीवाल, हिमानी नंदवाना आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे। संचालन जिला प्रवक्ता कुलदीप शर्मा ने किया।