
राजसमंद/भीम।
राजसमंद जिले में 16 जनवरी को उपखण्ड के बड़ो की रेल में रविवार सांय एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने बुधवार को एक आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया। पुलिस वृत्त निरीक्षक लाभूराम विश्नोई ने बताया कि आमनेर निवासी लक्ष्मण सिंह की हत्या के आरोपित बड़ो की रेल थानेटा निवासी नैना सिंह 27 पुत्र मैसा सिंह को बुधवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहं से उसे पांच दिन के पुलिस रिमाण्ड पर भेजने के आदेश प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि वारदात को लेकर आरोपित से सख्ती से पूछताछ की जा रही है। शीघ्र ही मामले का खुलासा किया जायेगा।
यह था मामला
रविवार सांय बड़ो की रेल में सब्जी बेच रहे आमनेर निवासी लक्ष्मण सिंह 50 पुत्र राम सिंह की अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी और मौके से फरारर हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतक का शव सीएचसी स्थित मुर्दाघर में रखकर अनुसंधान प्रारम्भ किया। सोमवार को पुलिस के उच्चाधिकारियों द्वारा समझाइश के बाद भी मृतक के परिजनों एवं ग्रामवासियों ने हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर आक्रोश प्रकट करते हुए पोस्टमार्टम नहीं कराया। आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने एवं कड़ी सजा दिलाने के आश्वासन के बाद मंगलवार दोपहर को मृतक के शव का तीसरे दिन पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द किया गया।
Published on:
17 Jan 2019 12:58 pm
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
