
Rajasthan News : देवगढ़ क्षेत्र के लोगों के लिए बहुप्रतीक्षित नाथद्वारा-देवगढ़ ब्रॉडगेज रेललाइन का सपना अब साकार होने की ओर बढ़ रहा है। इस परियोजना के अंतर्गत रेल ट्रैक बिछाने से लेकर स्टेशन निर्माण तक के कार्यों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। खासकर देवगढ़ रेलवे स्टेशन पर युद्धस्तर पर कार्य जारी है, जिससे स्थानीय नागरिकों में उत्साह की लहर दौड़ गई है।
देवगढ़ से आमेट के बीच आने वाले मार्ग में रेलवे की ओर से भूमि अधिग्रहण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। अब इस मार्ग में पड़ने वाले पुलों, अंडरब्रिज और ओवरब्रिज के निर्माण का कार्य भी आरंभ हो चुका है। साथ ही ब्रॉडगेज की आवश्यकताओं के अनुसार प्लेटफॉर्म की लंबाई-चौड़ाई बढ़ाने का कार्य भी तेजी से जारी है।
इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत नाथद्वारा से देवगढ़ के बीच लगभग 82 किलोमीटर लंबी ब्रॉडगेज लाइन बिछाई जा रही है, जिस पर लगभग 968 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है। रेलवे प्रशासन द्वारा दिन-रात कार्य करवाया जा रहा है ताकि निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण किया जा सके।
ब्रॉडगेज लाइन के पहले चरण में मावली से देवगढ़ तक ट्रैक बिछाने का काम जोर-शोर से चल रहा है। रेलवे के ठेकेदारों द्वारा प्रारंभिक रूप से मार्ग समतलीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है और अब कंस्ट्रक्शन गतिविधियां भी पूरी रफ्तार पर हैं।
इस रेल लाइन के बनने से देवगढ़ क्षेत्र को देश के अन्य हिस्सों से सीधा रेल संपर्क मिलेगा, जिससे व्यापार, पर्यटन और परिवहन को नई दिशा मिलेगी। स्थानीय नागरिकों में इस विकास कार्य को लेकर गौरव और खुशी का माहौल है।
Published on:
13 Apr 2025 02:03 pm
बड़ी खबरें
View Allराजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
