17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो सौ का आउट डोर, देखने के लिए एक चिकित्सक, गड़बड़ाई व्यवस्थाएं

पर्ची लेकर घंटों खड़े रहते हैं मरीज , नर्सिंगकर्मियों के डेपोटेशन से समस्या और बढ़ीजिले के खमनोर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के हाल

2 min read
Google source verification
Rajsamand,Rajsamand news,Rajsamand Hindi news,Rajsamand local news,rajsamand latest news,rajsamand news in hindi,rajsamand latest hindi news,rajsamand latest hindi news rajsamand,Latest News rajsamand,Latest hindi news rajsamand,

दो सौ का आउट डोर, देखने के लिए एक चिकित्सक, गड़बड़ाई व्यवस्थाएं

राजसमंद. स्वाइनफ्लू, खासी जुकाम सहित मौसमी बीमारियां इन दिनों कहर ढा रही हैं। ऐसे में मरीज को जल्द उपचार की दरकार रहती है, उपचार समय पर नहीं मिलने से बीमारी गम्भीर हो जाती है। चिकित्सक भी मरीज को तत्काल उपचार देने की बात कहते हैं, लेकिन जिले के खमनोर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को इलाज के लिए घंटों जद्दोजहद करनी पड़ती है। यहां रोजाना करीब 200 मरीजों का आउट डोर है, लेकिन उन्हें देखने के लिए मात्र एक चिकित्सक है, जिससे यहां मरीजों को घंटों अपनी बारी इंतजार करना पड़ता है, कईबार तो थकहार कर मरीज अन्य चिकित्सा संस्थानों का रूख कर लेता है। गुरूवार सुबह भी आउटडोर में ड्यूटी पर एकमात्र डाक्टर आरपी चावला मरीज देख रहे थे तो नर्सिंगकर्मी हितेश पुरोहित डिलेवरी रूम, वार्ड व ड्रेसिंग रूम सम्भाल रहे थे। मरीज हाथ में पर्ची व इंजेक्शन लेकर इंतजार करते नजर आए। अव्यवस्था के चलते मरीज व उनके रिश्तेदारों ने परिसर में आक्रोश भी व्यक्त किया। गौरतलब है कि अस्पताल का चार्ज बीसीएमओ डा. जेपी बुनकर के पास है। डॉ. बुनकर का अधिकतर समयब्लॉक की बैठकों, अस्पतालों के निरीक्षण आदि में गुजरता है, जिससे वह अस्पताल के लिए पर्याप्त समय नहीं दे पाते।

6 में से 5 पद खाली
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खमनोर में कनिष्ठ विशेषज्ञ व मेडिकल ऑफिसर के कुल 6 पद स्वीकृत हैं, जिसमें से 5 पद रिक्त पड़े हैं। एक पद पर डाक्टर आरपी चावला नियुक्त हैं। कभी कभी व्यवस्था के लिए देलवाड़ा से चिकित्सक प्रतिनियुक्ति पर आते हैं व बीसीएमओ डॉ. बुनकर भी अगर मौजूद होते हैं तो मरीज देखते है। ऐसे में अधिकतर समय महज एक चिकित्सक को ही अस्पताल की व्यवस्थाएं संभालनी पड़ती है।

नर्सिंग स्टाफ के पद हैं पर काम के नहीं
चिकित्सालय में नर्सिंग स्टाफ के नौ पद स्वीकृत हंै। सभी पद भरे हुए है लेकिन दो स्टाफ मीना संासी व निर्मला रेगर प्रसवकालीन अवकाश पर हंै। दो स्टाफ शिवलाल बंजारा कुंवारिया व रेखा गर्ग कमला नेहरू कांकरोली में प्रतिनियुक्ति पर हैं। शांता मीणा ट्रेनिंग पर हैं। इस तरह नौ में से चार का स्टाफ अलग-अलग समय में ड्यूटी दे रहा है। चिकित्सा अधिकारी खमनोर द्वारा सीएमएचओ कार्यालय को प्रतिनियुक्ति पर लगे स्टाफ को पुन: खमनोर लगाने के लिये कईबार लिखा गया परन्तु अभी तक समाधान नहीं हुआ।

धूल फांक रही डिजिटल एक्स-रे मशीन
चिकित्सालय में करीब 2 महीने पहले आई डिजिटल एक्स-रे मशीन बन्द ताले में पड़ी है। पहले पुरानी मशीन से एक्स-रे का कार्य होता था। पिछले 2 साल से रेडियोलॉजिस्ट का पद खाली होने से दोनो एक्स-रे मशीनें ताले में पडी है। नई मशीन को इंजनीयर द्वारा तैयार भी कर दिया गया है, लेकिन ऑपरेटर नहीं होने से मरीजों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।

इनका कहना है...
स्टाफ की कमी व प्रतिनियुक्ति पर लगे नर्सिंग स्टाफ के लिए सीएमएचओ कार्यालय को अवगत कराया है। एक्स-रे मशीन के ऑपरेटर के लिए विभाग व संस्थाओं को अवगत कराया गया है।
डॉ. जेपी बुनकर, ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, खमनोर