7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अब राजस्थान के इस गांव में पैंथर के हमले से महिला की मौत

राजसमंद जिले की बोरज पंचायत स्थित अण्डेला रूपण माता की पहाड़ी पर बकरी चरा रही महिला पर पैंथर ने हमला कर दिया। उसे घसीटकर झांडिय़ों में ले गया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर पैंथर भाग छूटा। ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

2 min read
Google source verification

शव उठाने के लिए समझाइश करते अधिकारी व अन्य

राजसमंद. बोरज पंचायत स्थित अण्डेला रूपण माता की पहाड़ी में बकरिया चरा रही महिला की पैंथर के हमले में मौत हो गई। ग्रामीणों की चीख-पुकार सुनकर लोग घटना स्थल पर पहुंचे। सूचना पर पहुंची वन विभाग और राजनगर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आर.के.राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। काफी समझाइश के बाद पोस्टमार्टम के पश्चात ग्रामीणों ने शव लेकर रवाना हुए।


राजनगर थाना पुलिस के अनुसार मोरवड के काना का तालाब भील बस्ती निवासी रूकमा बाई (45) उर्फ रकु बाई भील सोमवार को दोपहर में बोरज पंचायत के अण्डेला रूपण माता की पहाड़ी पर बकरिया चरा रही थी। इस दौरान एक पैंथर ने उस पर हमला कर दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चीख-पुकार सुनकर आस-पास ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब तक पैंथर वहां से भाग छूटा।

ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम और राजनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को एम्बुलेंस के माध्यम से आर.के.राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। वहां पोस्टमार्टम के पश्चात ग्रामीणों ने शव उठाने से इंकार कर दिया। इसके पश्चात देरशाम तक समझाइश का दौर चला। इस दौरान मौखिक रूप से कुछ बातों पर सहमति बनने पर शव ग्रामीण शव को लेकर रवाना हो गए। इस दौरान डीएफओ सुदर्शन शर्मा, तहसीलदार विजय कुमार रेगर, कांकरोली सीआई हनुवंत सिंह सहित दोनों थानों का पुलिस जाप्ता आदि मौजूद रहा।

इन बातों पर बनी मौखिक सहमति

आर.के.राजकीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के पश्चात ग्रामीणों ने शव उठाने से इंकार कर दिया था। तहसीलदार, वन विभाग और ग्रामीणों के बीच कुछ बातों को लेकर सहमति बनने पर शव को उठाया। ग्रामीणों ने बताया कि पालनहार योजना के तहत मिलने वाले लाभ जल्द दिलवाने, वन विभाग की ओर से नियमानुसार मुआवजा देने, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सहायता उपलब्ध कराने एवं किशोर के बालिग होने पर उसे निजी कम्पनी में सुरक्षा गार्ड आदि लगाने का आश्वासन दिया। इसके पश्चात ग्रामीणों ने शव को उठाया गया।

Rajsamand News : एनीकट की रपट से तीन बच्चे बहे, तलाश में जुटी रेस्क्यू टीम