15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब जीएसएस पर बनेगी बिजली, एक मेगावाट का सोलर सिस्टम लगाने की कवायद !

- जिले में 32 कृषिभार वाले जीएसएस किए चिन्हित, स्काई योजना में प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भेजा, 118 में से 73 जीएसएस पर कृषि कनेक्शन का लोड, एक मेगावाट से 200 उपभोक्ता होंगे लाभान्वित

2 min read
Google source verification
अब जीएसएस पर बनेगी बिजली, एक मेगावाट का सोलर सिस्टम लगाने की कवायद !

 राजसमंद का विद्युत भवन।

हिमांशु धवल@राजसमंद. अजमेर डिस्कॉम के जीएसएस पर अब बिजली भी बनाई जाएगी। जिन जीएसएस पर कृषि कनेक्शन का भार है वहां पर एक मेगावाट का सोलर प्लांट लगाने की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए 32 जीएसएस को चिन्हित कर प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भेजा गया है। एक मेगावाट से बनने वाली बिजली से करीब 200 उपभोक्ताओं को बिजली मिल सकेगी। काश्तकारों को सिंचाई के लिए दिन में बिजली उपलब्ध कराने में आसानी होगी।
अजमेर विद्युत वितरण निगम के अन्तर्गत आने वाले राजसमंद जिले में 118 जीएसएस है। इससे पूरे जिले में बिजली की सप्लाई होती है। इसमें 73 जीएसएस ऐसे हैं जिन पर कृषि कनेक्शनों का विद्युत भार है। ऐसे में इस विद्युत भार को कम करने और काश्तकारों को सिंचाई के लिए दिन में बिजली उपलब्ध कराने के लिए सौर कृषि आजिविका योजना (स्काई) के तहत यह कवायद की जा रही है। इसके तहत 32 जीएसएस को चिन्हित कर इन पर एक-एक मेगावाट का सोलर प्लांट लगाने के प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भेजा गया हैं। वहां से यह प्रस्ताव केन्द्र सरकार के पास जाएंगे। वहां से स्वीकृति मिलने पर इन पर काम शुरू होगा। इससे काश्तकारों को दिन में सिंचाई के लिए बिजली उपलब्ध कराने में आसानी होगी। वर्तमान में प्रदेश के अधिकांश जिलों में रात के समय सिंचाई के लिए बिजली उपलब्ध कराई जाती है। हालांकि राजसमंद जिले में वर्तमान में दो फे्रज में दिन में ही सिंचाई के लिए बिजली उपलब्ध कराई जा रही है।

फैक्ट फाइल
- 03 लाख करीब बिजली कनेक्शन
- 25 हजार कृषि के कनेक्शन
- 20 हजार इंडस्ट्रीज कनेक्शन
- 118 जीएसएस वर्तमान में जिले में
- 73 जीएसएस पर कृषि का लोड
यूं होंगे 6400 उपभोक्ता लाभान्वित
एक मेगावट के सोलर प्लांट से प्रतिदिन एक हजार एचपी बिजली बनेगी। यदि किसी जीएसएस पर 5 एचपी के कृषि कनेक्शन है तो उस जीएसएस पर 200 उपभोक्ताओं को बिजली की सप्लाई हो सकेगी। ऐसे में 32 जीएसएस पर यह प्लांट लगने पर करीब 6400 उपभोक्ता लाभान्वित हो सकेंगे। हालांकि जीएसएस पर बनने वाली बिजली ग्रिड सब स्टेशन पर पहुंचेगी। वहां से सप्लाई होगी।
प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भेजा
जिले में 73 जीएसएस पर कृषि कनेक्शन का लोड है। इसमें से 32 जीएसएस को चिन्हित किया गया है। यहां पर एक मेगावाट का सोलर सिस्टम लगाया जा सकता है। इसके लिए प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भेजे गए हैं।
- एम.एल.शर्मा, एसई, विद्युत भवन राजसमंद