
ओड़ा पीएचसी को मिला नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेट
राजसमंद. कुम्भलगढ़ ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, ओड़ा को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत सर्टिफाइड किया गया है। जिले का यह पहला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र है, जिसे नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेट मिला। दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र में स्थित इस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का संचालन पीपीपी मोड पर विश फाउन्डेशन कर रहा है।
विश फाउन्डेशन के जिला समन्वयक दुर्गाशंकर सूत्रधार ने बताया कि केन्द्र पर प्रत्येक माह की 20 तारीख को गठित इंटरनल कमेटी की बैठक कर निर्धारित मापदंडों को पूरा करने के लिए समीक्षा की जाती है। चिह्नित कमियों को दूर किया जाता है। बीसीएमओ डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि विश फाउन्डेशन की ओर से चिकित्सा संस्थान पर लेबर रूम में काम में आने वाला केयार डिवाइस, ह्रदय रोग की जांच के लिए डोजी एवं आयुसिन्क, मधुमेह की जांच के लिए न्यूरोटच, हिमोग्लोबीन, कोलेस्ट्रोल एवं मधुमैह जांच के लिए आइना, एमपीएल जैसे अत्याधुनिक उपकरण एवं डिवाइस मुहैया कराए गए हैं। विशेषज्ञ चिकित्सकीय सेवाओं के लिए टेलीकन्सलटेशन की सुविधा भी है।
यह टीम काम कर रही यहां
चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप कुमार, मेलनर्स सतीशचन्द्र आमेटा, स्टॉफ नर्स परवीन बानो, सुमन कस्वां, फार्मासिस्ट पवन कुमार, लैब टेक्नीशियन ग्यारसीलाल गुर्जर, एलएचवी सरोज घासल, एएनएम उल्लास रेगर, वार्डबॉय बाबूसिंह, अनिता उपाध्याय, महेश कुमार, कन्नाराम।
ऐसे होता है मूल्यांकन
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में 6 प्रमुख विभागों ओपीडी, आइपीडी, प्रयोगशाला, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं सामान्य प्रशासन के निर्धारित मापदण्डों पर आंकलन होता है। केन्द्र पर रोगियों को दी जाने वाली चिकित्सा सेवाओं को लेकर भी नियमित फीडबैक लिया जाता है। सर्टिफिकेशन के लिए पहले संस्थान के स्तर पर कमेटी बना आकलन करते हैं, फिर जिला स्तरीय कमेटी मूल्यांकन करती है। विभिन्न सेवाओं पर स्कोर देकर प्रस्तावित करने के बाद राज्य स्तरीय कमेटी दौरा करती है। आखिरी में राष्ट्रीय कमेटी आकलन करती है।
Published on:
18 Jun 2021 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
