18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कहीं, आपको ठग तो नहीं रही वॉट्स एप कॉलिंग

इंटरनेट का खर्च हो सकता है दोगुना, खुफिया एजेंसियों ने भी जारी किया अलर्ट

2 min read
Google source verification

image

Madhulika Singh

Jun 29, 2016

मुफ्त कॉल के लिए अगर आप व्हॉट्स-एप कॉलिंग कर रहे हैं, तो सतर्क हो जाएं क्योंकि कॉल दर भले ही मुफ्त हो, मगर इंटरनेट का खर्च उससे भी अधिक भरना पड़ सकता है। क्योंकि व्हॉट्स एप से मुफ्त कॉल करने पर इंटरनेटर की खपत दोगुना हो जाएगी, जिससे इंटरनेट का चार्ज भी उतना ही अधिक हो जाएगा, जो कॉल दर के मुकाबले महंगा पड़ सकता है।

जरा, इन बेटियों की पीठ थपथपाइए, ये संभालेंगी ट्रेनों की कमान

कॉल महंगी होने के साथ सुरक्षा के लिहाज से भी खतरा बढऩे से आपकी मुसीबतें बढ़ सकती हैं। इसके लिए पुलिस व खुफिया एजेंसियों ने भी आमजन को व्हॉट्स एप कॉलिंग से सतर्क रहने का अलर्ट जारी कर दिया है। जानकारी के अनुसार व्हाट्स एप से करीब पन्द्रह मिनट तक कॉल करने पर इंटरनेट के स्टैंडर्ड चार्ज पर करीब पचास रुपए भुगतान करना पड़ सकता है। राज्य व क्षेत्रीय कॉल के लिहाज से खर्च घट व बढ़ भी सकता है। निर्भर करता है कि आप किस मोबाइल कंपनी का इंटरनेट इस्तेमाल कर रहे हैं।

दोनों तरफ लगता है इंटरनेट का खर्च

व्हाट्स एप से बात करने पर (आउट गोइंग व इनकमिंग) दोनों उपभोक्ताओं के मोबाइल पर इन्टरनेट का उपयोग होगा इससे दोनों के मोबाइल पर इन्टरनेट शुल्क दो लगेगा। इससे सामान्य कॉल दर के मुकाबले यह खर्च ज्यादा है। उल्लेखनीय है कि सामान्य कॉल में फोन करने वाले मोबाइल उपभोक्ता को ही चार्ज लगता है, जबकि इसमें कॉल करने वाले एवं रिसिव करने वाले दोनों को ही चार्ज देना पड़ेगा।

15 मिनट में 12 एमबी इंटरनेट खर्च

10 केबी के लिए चार पैसे का भुगतान करने पर यूजर को 12 एमबी पर 50 रुपए तक चार्ज देने होंगे। एक्सपर्ट के मुताबिक यूजर ने व्हॉट्स एप का इस्तेमाल करते हुए 15 मिनट तक अन्य यूजर से बात की तो 12 एमबी का चार्ज चुकाना पड़ेगा। वहीं अगर आप किसी कंपनी का एक महीने का डाटा प्लान इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है। अगर नेटवर्क कंपनी 250 रुपए में एक जीबी डाटा दे रही है तो 15 मिनट की कॉल के लिए यूजर को तीन रुपए से कम का शुल्क देना पड़ेगा।

नशे में धुत बाइक सवारों ने लहराई तलवारें, शोरूमों में की तोडफ़ोड़

कॉल भले ही मुफ्त है, लेकिन इंटरनेट चार्ज बढ़ेगा। इसलिए मुफ्त कॉल के दावे महज दिखावा ही है। इसके अलावा विदेशी व अन्य अर्नगल कॉल का खतरा भी उतना ही अधिक है, जिससे उपभोक्ता कई तरह से ठगी का शिकार हो सकता है।

धीरज पालीवाल, आईटी एक्सपर्ट