12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दरीबा माइंस के बॉयलर की आग से एक की मौत, सात झुलसे

एसएस कंपनी के विरुद्ध श्रमिकों की जान जोखिम में डालने का प्रकरण

2 min read
Google source verification
Rajsamand,Rajsamand Hindi news,rajsamand samachar,Rajsamand police,rajsamand latest hindi news,hzl dariba mines,rajsamand latest news rajsamand,Latest News rajsamand,Latest hindi news rajsamand,

दरीबा माइंस के बॉयलर की आग से एक की मौत, सात झुलसे

रेलमगरा. दरीबा स्थित हिन्दुस्तान जिंक के स्मेल्टर प्लांट में बुधवार तड़के बॉयलर से मिट्टी के उछलने से हुए हादसे में एक श्रमिक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि वेदांता के दो अधिकारियों के अलावा पांच श्रमिक झुलस गए। एक श्रमिक को गंभीर हालत में उदयपुर ले गए, जहां से भी शाम तक अहमदाबाद रेफर कर दिया गया। इधर, हादसे के बाद श्रमिकों की जान जोखिम में डालने एवं लापरवाही बरतने का प्रकरण रेलमगरा पुलिस ने दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार दरीबा स्मेल्टर प्लांट में एसएस कंपनी के बॉलयर आर-5 का दो दिन पहले शटडाउन लिया था। इसके तहत बॉयलर में भरी मिट्टी को ठंडा करने का कार्य किया जा रहा था, तभी तड़के बॉयलर में हवा को पहुंचाने के लिए बने छेद पर चिपकने वाले पदार्थ को सरियों से हटाने के लिए पानी का छिड़काव किया जा रहा था। उसी दौरान बॉयलर की खिड़कियों व छेद से 800 डिग्री सेल्सियस तापमान की गर्म मिट्टी उछली, जिससे कई श्रमिक झुलस गए। हादसे में रामपुरिया, भोपालसागर (चित्तौडग़ढ़) निवासी गोपाल अहीर (35) पुत्र शंकरलाल अहीर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विरोली निवासी सोहनलाल पुत्र मिठूलाल शर्मा गंभीर रूप से झुलस गया। उसे तत्काल उदयपुर अस्पताल ले गए, जहां से गंभीर हालत में एयरलिफ्ट से अहमदाबाद रेफर कर दिया गया। इसी तरह कोटड़ी निवासी हेमराज पुत्र उदयराम, सनवाड़ निवासी रामचंद्र पुत्र गोपीलाल खटीक, मेवदा निवासी रोशनदास पुत्र भैरूदास वैष्णव, फुंकिया निवासी रमेशचंद्र पुत्र हेमराज अहीर, वेदांता ग्रुप के एक्जीक्युटिव कीर्ति गोपाल जैन व वीटी चंद्रशेखर भी झुलस गए। हादसे के बाद अन्य श्रमिक व अधिकारी दौड़कर पहुंचे और झुलसे श्रमिक व अधिकारियों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। इस पर गोपाल के शव को मुर्दाघर में रखवा दिया, जबकि झुलसे श्रमिकों को उदयपर के निजी चिकित्सालय में भर्ती करवा दिया।

छह साल बाद फिर बॉलयर हादसा
दरीबा में स्थित स्मेल्टर कॉम्पलैक्स में 19 जून 2012 को भी इसी तरह का हादसा हुआ था। उस समय आर-4 बॉयलर में हुए हादसे में 4 श्रमिकों सहित वेदांता के एक अधिकारी की मौत हो गई थी और 10 श्रमिक झुलस गए थे।

25 लाख मुआवजा दिया
दरीबा स्मेल्टर प्लांट में रामपुरिया, भोपालसागर (चित्तौडग़ढ़) निवासी गोपाल अहीर की मौत के बाद कंपनी की ओर से 25 लाख रुपए का चैक परिजनों को दिया गया। इसके अलावा साढ़े सात लाख रुपए की सहायता राशि भी अगले एक पखवाड़े में भुगतान कर दी जाएगी।

पुलिस बल तैनात, श्रमिकों की भीड़
दरीबा स्मेल्टर प्लांट में हादसे के बाद बड़ी तादाद में आस-पास के ग्रामीण व श्रमिक एकत्रित हो गए। हालात बिगडऩे की आशंका पर नाथद्वारा पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश, रेलमगरा थाना प्रभारी लीलाधर मालवीय, उप निरीक्षक लालसिंह के अलावा हरियाणा की पुलिस टुकड़ी भी पहुंच गई। इधर, इस सम्बंध में जिंक प्रबंधन ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।