13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्रों से अभिभावक लेंगे वोट का संकल्प : स्कूल-कॉलेजों में बांटे प्रपत्र

चुनाव आयोग की मतदाता जागरुकता के लिए विशेष पहल, 26 नवंबर तक होंगे जमा

less than 1 minute read
Google source verification
Rajsamand local news,vidhansabha chunav,rajsamand latest hindi news rajsamand,Latest News rajsamand,Latest hindi news rajsamand,

छात्रों से अभिभावक लेंगे वोट का संकल्प : स्कूल-कॉलेजों में बांटे प्रपत्र

राजसमंद. शहर-देहात में सरकारी- निजी विद्यालय एवं महाविद्यालयों के छात्र छात्राएं उनके अभिभावकों से वोट देने के लिए संकल्प पत्र भरवाएंगे। छात्र छात्राएं उनके परिवार के सभी सदस्यों को 7 दिसम्बर को वोट देने के लिए पे्ररित व प्रोत्साहित करते हुए संकल्प पत्र में नाम लिखकर उनके हस्ताक्षर/ अंगूठा निशानी लेंगे। चुनाव आयोग ने इस बार मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नई व्यवस्था शुरू की है। बच्चों को दिए जाने वाले संकल्प पत्र में अभिभावक का नाम, पता, मोबाइल नंबर भी अंकित होगा।

मजबूत लोकतंत्र के लिए सौ फीसदी मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग द्वारा विशेष संकल्प पत्र तैयार किए गए हैं। निर्वाचन विभाग द्वारा राजसमंद जिले के सभी सरकारी- निजी कॉलेज, स्कूलों में प्रपत्र वितरित करवा दिए गए हैं, जिसे पांच दिन में भरवाकर वापस जमा करवाने होंगे। फिर स्कूल-कॉलेजों को 26 नवम्बर तक हर हाल में भरे हुए संकल्प पत्र जमा करवाने होंगे। उक्त प्रपत्र में छात्र छात्राएं अपने मम्मी-पापा से मतदान के लिए अपील करेंगे और वोट देने के लिए उनकी सहमति हस्ताक्षर करवाकर लेंगे।

वोट देने के बाद सेल्फी पर सम्मान
7 दिसम्बर 18 को मतदान के बाद मतदाता अमिट स्याही की ऊंगली दिखाते हुए उनके बेटे या बेटी के साा सेल्फी खींचकर जिला निर्वाचन अधिकारी या रिटर्निंग अधिकारी को ई मेल करेंगे, तो राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी 2019 को सम्मानित किया जाएगा।

वोट से लोकतंत्र सशक्त संभव
आमजन का दायित्व है कि वे वोट दें। उनके वोट से ही लोकतंत्र की मजबूती संभव है। इसलिए 18 वर्ष की उम्र के युवा से लेकर वयोवृद्ध भी क्षेत्रीय मतदान केन्द्र पर जाकर 7 दिसम्बर को अवश्य वोट डाले।
श्यामलाल गुर्जर, जिला कलक्टर राजसमंद