19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला परिषद के 25 में से 18 वार्डों पर बीजेपी का कब्जा

पंचायत समिति में आठ में से पांच में भाजपा, तीन में कांग्रेस का दबदबा

less than 1 minute read
Google source verification
जिला परिषद के 25 में से 18 वार्डों पर बीजेपी का कब्जा

जिला परिषद के 25 में से 18 वार्डों पर बीजेपी का कब्जा

राजसमंद. जिले की आठ पंचायत समितियों की 129 और जिला परिषद की 24 सीटों पर हुए मतदान के परिणाम मंगलवार को जारी हुए। जिसमें कुम्भलगढ़ के 17 वार्डों में से 9 में भाजपा तथा 8 में कांग्रेस ने जीत दर्ज की। वहीं नई बनी देलवाड़ा पंचायत समिति के 15 में से 4 में भाजपा तथा 11 में कांगे्रस रही। खमनोर के 19 में से 10 वार्डों में कांग्रेस तथा 7 में भाजपा ने तथा 2 में निर्दलीय ने जीत दर्ज की। रेलमगरा के 17 वार्डों में 6 में भाजपा तथा 11 में कांग्रेस रही। राजसमन्द के 17 वार्डों में से 13 में भाजपा तथा 4 में कांग्रेस आई। आमेट के 15 वार्डों में से 12 में भाजपा का तथा 2 में कांग्रेस व एक में निर्दलीय का दबदबा रहा। इसी तरह देवगढ़ के 15 में से 9 भाजपा तथा 5 कांग्रेस व एक में निर्दलीय ने जीत दर्ज की। वहीं भीम पंचायत समिति के 16 वार्डों में से 14 में भाजपा तथा 2 में कांग्रेस ने जीत दर्ज की। वहीं जिला परिषद में भाजपा ने 25 में से 18 वार्ड जीते हैं। जिससे भाजपा का जिला प्रमुख बनना तय है।

जिला परिषद के इन वार्डों में भाजपा का कब्जा
जिला परिषद के वार्ड 1, 2,3,4,8,9,12,13,14,15, 17, 18, 19,20,21,22,24,25 में भाजपा ने जीत दर्ज की ।


बड़ी खबरें

View All

राजसमंद

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग