
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में हुई हत्या के विरोध में जिलेभर में उग्र प्रदर्शन हुए। करणी सेना के समर्थक व कार्यकर्ताओं के आह्वान पर गांव-कस्बों में आधे दिन तक बाजार भी बंद रहे, वहीं जगह-जगह प्रशासन को प्रधानमंत्री, राज्यपाल व डीजीपी के नाम ज्ञापन देकर हत्यारों की तत्काल गिरफ्तार की मांग की गई। इस दौरान प्रदर्शनकारियों का एक समूह उदयपुर—गोमती हाइवे पर पहुंच गया और हाइवे जाम करने की कोशिश करने लगा। यहां मौजूद राजनगर थाने के पुलिस दल ने उनसे समझाइश की, तो टायर व अन्य सामग्री हटाकर यातायात बहाल करने पर वे राजी हुए।
शहर में सुबह 11 बजे से करणी सेना के कार्यकर्ता, समर्थक व कई समाजों के लोग मुखर्जी चौराहा, जेके मोड़, कांकरोली चौपाटी व पुराना बस स्टैण्ड पर एकत्रित होने लगे। दोपहर 12 बजे बाद बड़ी तादाद में लोग रैली के रूप में उग्र नारेबाजी करते हुए जिला कलक्ट्रेट पहुंचे। परिसर में उन्होंने करीब एक घंटे तक प्रदर्शन व नारेबाजी की। यहां अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने प्रदर्शनकारियों से वार्ता की। इसके बाद मुख्यद्वार पर जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी को प्रतिनिधिमण्डल ने ज्ञापन सौंपा। इधर, दोपहर 3 बजे बाद शहर में दुकानें खुलीं।
ज्ञापन में यह लिखा
ज्ञापन में लिखा कि सनातन और हिंदुत्व की आवाज उठाने वाले बड़े सामाजिक नेता पर कायरतापूर्ण हमला पुलिस प्रशासन और सरकार की नाकामयाबी को दर्शाता है। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और वे मर्डर के बाद जवाबदेही ले रहे हैं। यह सिस्टम पर सवाल है। यूपी की तर्ज पर राजस्थान में भी अगर अपराधियों पर कार्यवाही हो तो यहां सुशासन आ जाएगा। यह भी सवाल उठाया कि जब पंजाब पुलिस ने राजस्थान पुलिस महानिदेशक, राजस्थान एटीएस एवं एसओजी को 14 मार्च को चिट्ठी भेजकर आशंका जताई तो तो अनदेखी क्यों की गई? सर्वसमाज की ओर से मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की गई।
Published on:
07 Dec 2023 09:31 pm
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
