21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

GOOD NEWS : एक दिन में ही 1381 गर्भवती महिलाओं ने करवाई स्वास्थ्य जांच

गर्भवतियों ने उत्साह से बढ़ाया ‘पहला कदम’

2 min read
Google source verification
Rajsamand,Rajsamand news,Rajsamand Hindi news,Rajsamand local news,rajsamand news in hindi,rajsamand latest hindi news,rajsamand latest hindi news rajsamand,Latest hindi news rajsamand,

राजसमंद. मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उदे्श्य से जिला स्तर पर नवाचार के रूप में संचालित पहला कदम योजना के तहत बुधवार को जिले की 1381 गर्भवती महिलाओं ने अस्पताल पहुंचकर स्वास्थ्य जांच करवाई। साथ ही संस्थागत प्रसव के लाभ, गर्भावस्था में पोषण के साथ विभागीय योजनाओं जननी सुरक्षा योजना , राजश्री योजना, नि:शुल्क रेफरल, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी प्राप्त की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने बताया की पहला कदम कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं का गांव स्तर पर एएनएम द्वारा ट्रेकिंग की जा रही है, जिसके तहत गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की स्थिति, हाईरिस्क प्रेगनेन्सी, प्रसव का स्थान एवं समय, शिशु के वजन, स्तनपान, टीकाकरण की स्थिति, शिशु के जन्म से लेकर 42 दिन तक के स्वास्थ्य, मातृ एवं शिशु मृत्यु की सूचना, मृत्यु के कारण जैसी सूचनाओं को संकलित किया जा रहा है। जिससे गर्भवती महिलाओं के शतप्रतिशत पंजियन के साथ ही उनको प्रत्येक स्तर पर ट्रेक किया जा सके।

यह हुई जांचे
पहला कदम के तहत आयोजित गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष शिविर में 138 1 गर्भवती महिलाओं का बीपी, वजन, रक्त, यूरीन, एचआईवी, सिफलिसिस की जांच की गई, वहीं 224 गर्भवती महिलाओं को आयरन सुक्रोज दिया गया तथा 994 आयरन की गोलियां वितरित की गई। शिविर में जिन गर्भवती महिलाओं का बैंक खाता एवं भामाशाह कार्ड नहीं है उनकों इसके लिए विभाग के कार्मिकों द्वारा आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी देकर सहायता की गई तथा तुरंत बैंक खाता एवं भामाशाह कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया गया।

ज्ञान प्रकाश को बनाया तहसील अध्यक्ष
नाथद्वारा. तहसील क्षेत्र में महाराणा प्रताप सेना का गठन कर ज्ञानप्रकाश लोधा को अध्यक्ष, चन्द्रकांत बागोरा उपाध्यक्ष, गणपत लाल प्रजापत सचिव, बाबूलाल जोशी महामंत्री, नरोत्तम पानेरी संगठन मंत्री, देवीसिंह सोलंकी कोषाध्यक्ष, हरीश बुनकर सहसचिव तथा मनीष सनाढ्य व अशोक वैष्णव को कानूनी सलाहकार नियुक्त किया गया। यह जानकारी सेना के जिला प्रभारी युवराज सिंह शिशोदिया ने दी।

कांकरोली में गेर प्रतियोगिता में भाग लेंगे
नाथद्वारा. आगामी १७ मार्च को कांकरोली में होने वाली गेर नृत्य प्रतियोगिता में स्थानीय गेर नर्तक भी श्रीनाथ सांस्कृतिक कला मंडल के तत्वावधान में भाग लेंगे। कला मंडल के अध्यक्ष दादू पहलवान ने बताया कि जो भी खिलाड़ी इसमें भाग लेना चाहे वो उनके पास पंजीयन करा सकता है। साथ ही इसके लिए वेशभूषा व घूंघरू, धोती, अंगरखी, टोपी, ईकलाई आदि भी प्रदान की जाएगी।