
ट्रक और मिनरल कारोबारियों में तनातनी, पुलिस की सजगता से विवाद टला
राजसमंद/केलवा. किराया नहीं बढ़ाने के विरोध में चार दिन से माल का उठाव नहीं कर रहे स्थानीय ट्रक व ट्रेलर संचालकों पर चौथ वसूली के आरोप को लेकर पीपरड़ा में रविवार दोपहर ट्रक संचालकों और मिनरल कारोबारियों के बीच तनातनी हो गई। विवाद की सूचना पर पहले से मौजूद उप निरीक्षक मुकेशचंद्र की समझाइश पर दोनों शांत हो गए, मगर दोनों ही पक्ष अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे। मिनरल कारोबारियों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर अवैध वसूली रूकवाने की मांग की।
जानकारी के अनुसार ट्रक- ट्रेलर एसोसिएशन द्वारा राजसमंद से उदयपुर की तरफ जाने वाले ट्रक व ट्रेलरों से 50 रुपए स्वैच्छिक सहयोग राशि ली जा रही है। इधर, मिनरल एसोसिएशन द्वारा चौथ वसूली के आरोप लगाते हुए विरोध जताया। इसको लेकर कुछ लोग पीपरड़ा पहुंच गए, जहां ट्रक एसोसिएशन द्वारा रसीद काटी जा रही थी। इस दौरान कई ट्रक- ट्रेलर संचालक एकत्रित हो गए और सूचना पर राजनगर थाने से उप निरीक्षक मुकेशचंद्र मय जाब्ते के पहुंच गए। कुछ देर बार मिनरल एसोसिएशन के कारोबारी भी पीपरड़ा पहुंच गए, जहां ट्रक व ट्रेलर चालकों से 50 रुपए वसूलने का विरोध जताया। इस पर ट्रक एसोसिएशन अध्यक्ष राजेश पालीवाल बोले कि किसी भी ट्रक- ट्रेलर चालक से अवैध वसूली नहीं की जा रही है। इसको लेकर दोनों ही पक्षों में तनातनी हो गई, मगर पहले से पुलिस बल तैनात रहने और उप निरीक्षक मुकेशचंद्र की समझाइश से दोनों पक्षों को अलग थलग करते हुए रवाना कर दिया।
एसपी को सौंपा ज्ञापन
मिनरल ग्राइडिंग प्लांट एसोसिशन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर ट्रक- ट्रेलर एसोसिशन द्वारा ट्रकों से पचास रुपए की चौथ वसूली का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग उठाई। इस पर एसपी भुवन भूषण यादव ने निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान अध्यक्ष गोर्वधन राठौड़, लहरीलाल पालीवाल, लालूराम तेली, राजीव लोचन, पुष्पकांत भण्डारी आदि थे।
चौथ वसूली के आरोप झूठे
किराया दर बढ़ाने की मांग उठाई, मगर मिनरल प्लांट एसोसिएशन ने मना कर दिया। एसोसिएशन द्वारा ट्रकों से स्वैच्छिक शुल्क लिया जा रहा है। चौथ वसूली क आरोप झूठे और पुरानी दर में ट्रक संचालक माल नहीं भर रहे हैं। इसलिए मिनरल कारोबारी दबाव बनाने के लिए झूठी शिकायत कर रहे हैं।
राजेश पालीवाल, अध्यक्ष संघर्ष समिति ट्रक ट्रेलर एसोसिएशन राजसमंद
Published on:
07 Oct 2018 10:02 pm
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
