25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाथद्वारा-देवगढ़ के आमान परिवर्तन के साथ शहर के नजदीक आएगा रेलवे स्टेशन

- 968.92 करोड़ रुपए है आमान परिवर्तन का प्रारंभिक बजट, 166 करोड़ की योजना का भी होगा शिलान्यास  

less than 1 minute read
Google source verification

नाथद्वारा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नाथद्वारा यात्रा के दौरान नाथद्वारा देवगढ़ तक की मीटर गेज के आमान परिवर्तन का शिलान्यास तो करेंंगे ही, साथ ही प्रभु श्रीनाथजी की नगरी में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेल सेवा शहर के नजदीक आ जाए इसका भी शिलान्यास करेंगे। वहीं उदयपुर के रेलवे स्टेशन के कायाकल्प का भी शिलान्यास करेंगें। रेलवे के अजमेर के मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनखर ने बताया कि नाथद्वारा से देवगढ़ मदारिया तक की मीटर गेज के लाईन का आमान परिवर्तन के लिए 968.92 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया गया है। वहीं ब्रॉडगेज में बदली जाने वाली लाईन के लिए 170 हेक्टयर के लगभग क्षेत्र की जमीन अवाप्ति की जाएगी। नाथद्वारा से देवगढ़ तक की लगभग 82.5 किलोमीटर लंबी लाईन के आमान परिवर्तन के बाद कामलीघाट से गोरमघाट होकर मारवाड़ जंक्शन तक मीटरगेज की लाईन हेरिटेज की लाईन रहेगी।
नाथद्वारा शहर के नजदीक आएगा स्टेशन
शहर से वर्तमान में 12 किलोमीटर दूर स्थित रेलवे स्टेशन को नजदीक लाने के लिए भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शिलान्यास करेंगें। इस मार्ग को शहर के नाथूवास स्थित प्रभु श्रीनाथजी की मुख्य गोशाला के आगे तक लाया जाएगा। इसके लिए 166 करोड़ रुपये का प्रस्ताव है। इसके बाद देवगढ़ तक का मीटरगेज से ब्रॉडगेज में जो आमान परिवर्तन होगा, वो नाथद्वारा शहर के नए बनने वाले स्टेशन से ही होगा।

उदयपुर स्टेशन के लिए 354 करोड़ का बजट
प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को नाथद्वारा एवं राजसमंद जिले के लिए रेलवे की महत्ति योजनाओं की सौगाते देंगें। 354 करोड़ रुपये के बजट के उदयपुर रेलवे स्टेशन के रिडवलपमेंट का शिलान्यास करेंगें।