- कुंभलगढ़ सूरजकुंड में बहाव के बीच फंसे 50 से ज्यादा भक्त - क्षेत्र के ग्रामीणों ने की मदद, पेड़ से रस्सा बांधकर निकाला बाहर
कुंभलगढ़. क्षेत्र के सूरजकुंड धाम पर रविवार को 50 से ज्यादा पर्यटक पानी के तेज बहाव में फंस गए, जिन्हें वहां के लोगों ने देसी जुगाड़ की मदद से बाहर निकाला। उदयपुर सहित राजसमंद के कुछ लोग रविवार को जंगल के अंदर बने सूरजकुंड धाम पर दर्शन करने के लिए पहुंचे थे। जब वे वहां आए तब बारिश नहीं थी, लेकिन वहां से बाहर निकलने के लिए आधे रास्ते पहुंचे तो तेज बारिश शुरू हो गई, जो कई घंटे तक चली। इसी बीच आधे रास्ते पहुंचते ही बीच में ही पानी भर गया। इससे वे वहीं रुक गए। लेकिन, पगडंडी मार्ग होने के कारण वहां से निकलने के लिए वह थोड़ा आगे बढ़े तो पानी का बहाव तेज हो गया और वह बीच में फंस गए। इसी दौरान यहां पर कई सालों से आने वाले स्थानीय भक्त भवानीसिंह झाला, ओंकारसिंह झाला और पीपला के सरपंच भगवत सिंह झाला, परसराम शर्मा व ग्रामीण पहुंचे, जिन्होंने पेड़ के सहारे रस्सी बांधी और एक-एक कर सभी को बाहर निकाला।
पार्किंग के आगे जाने पर लगाई रोक
भारी बारिश के चलते सूरजकुंड के नाले उफान पर चल रहे हैं। ऐसे में कुंभलगढ़ प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। तहसीलदार रणजीत सिंह चारण ने बताया कि नाले उफान पर होने पर सूरजकुंड पार्किंग से आगे श्रद्धालुओं को जाने पर रोक लगाई गई है।