राजसमंद

राजस्थान के इस जिले में दबंगों की दबंगई, दलित समाज की बिन्दोली रोकी, FIR दर्ज

Rajasthan News : देवगढ़ के दिवेर थाना क्षेत्र के झुठिया गांव में शुक्रवार रात को दलित समाज की दो बेटियों की निकाली जा रही बिन्दोली को गांव के दबंगों ने रोक कर उनके साथ मारपीट की एवं बिन्दोली नहीं निकालने दी।

2 min read
दिवेर के झूठियां गांव में बिन्दौली के दौरान पुलिस जाप्ता एवं भीड़

Rajasthan News : राजसमंद के देवगढ़ के दिवेर थाना क्षेत्र के झुठिया गांव में शुक्रवार रात को दलित समाज की दो बेटियों की निकाली जा रही बिन्दोली को गांव के दबंगों ने रोक कर उनके साथ मारपीट की एवं बिन्दोली नहीं निकालने दी। इसके बाद रात को एवं शनिवार दोपहर में पुलिस के भारी जाब्ते की मौजूदगी में बिन्दोली निकाली गई। वहीं, आरोपियों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच भीम डीएसपी को सौंपी गई।

बिन्दोली को रोका, आधा दर्जन को आई मामूली चोटें

दिवेर थानाधिकारी भवानी शंकर ने बताया कि झुठिया गांव में रताराम मेघवाल की दो पुत्रियों कमला तथा पूजा की शुक्रवार रात्रि में बिन्दोली निकाली जा रही थी। इसी दौरान गांव के एक समाज के कुछ व्यक्तियों ने बिंदोली को आशापुरा माता के मंदिर के पास से आगे नहीं ले जाने की बात को लेकर विवाद किया और लड़ाई-झगड़ा करने लगे। साथ ही बिन्दोली में शामिल लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी। सूचना मिलते ही दिवेर थानाधिकारी मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को तीतर-बितर किया। मारपीट में मेघवाल समाज के आधा दर्जन लोगों को मामूली चोटें आई, जिनका अस्पताल पहुंचाकर इलाज करवाया गया।

मौके पर दोनों पक्षों से समझाईश कर शांति-व्यवस्था स्थापित की गई। गांव में इस प्रकार की घटना पूर्व में नहीं हुई थी तथा इस बिंदौली में भी लड़ाई झगड़े की कोई आशंका नहीं होने से बिंदोली निकालने के सबन्ध में प्रार्थी की ओर से पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई थी। बाद में मेघवाल समाज के लोगों की ओर से शनिवार को दोपहर में पुन: बिंदोली निकालने के सबध में सूचना दी गई। इस पर कानून व्यवस्था के लिए भीम डीएसपी पारस चौधरी, डीएसपी कुभलगढ ज्ञानेंद्रसिंह सहित थाना दिवेर से थानाधिकारी, केलवा से लक्ष्मण राम बिश्नोई, देवगढ़ थानाधिकारी अनिल कुमार बिश्नोई, चारभुजा थानाधिकारी प्रीति रतनू मय पुलिस बल व पुलिस लाइन से पहुंचे पुलिस जाप्ते की मौजूदगी में शनिवार दोपहर में बिंदोली निकाली गई।

आरोपियों ने जातिगत गालियां देते हुए की मारपीट

इधर, दिवेर पुलिस ने बताया कि प्रार्थी हंसराज पुत्र रताराम मेघवाल निवासी झुठिया थाना दिवेर ने रात्रि को हुई घटना के सबंध में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि शुक्रवार रात को प्रार्थी व उसके परिवार व समाजजन उसकी दोनों बहनों की शादी को लेकर बिन्दोली निकाल रहे थे। इस दौरान पिपलाज माता जी के मन्दिर के पास नारायण सिंह, गोपालसिंह, नेनसिंह, किशनसिंह, हरिसिंह, महेन्द्रसिंह पुत्र सोहनसिंह, महेन्द्रसिंह पुत्र मालसिंह, फतेहसिंह सहित अन्य लोगों ने पहुंचकर जातिगत गालियां देते हुए मारपीट की और बिन्दोली नहीं निकालने दी।

प्रकरण में दर्ज कर जांच भीम डीएसपी को सौंपी

बताया कि इस दौरान मेहमान छगनलाल पुत्र कालूराम के साथ इन लोगों ने मारपीट की। उसका अपहरण कर नारायण सिंह के घर ले जाकर पीटा। सुरेश पुत्र प्रतापराम को गोपालसिंह ने फोन कर हंसराज को लाने के लिए कहा व ऐसा नहीं करने पर छगनलाल को जान से मारने की धमकी दी। दिवेर पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मारपीट सहित एससी-एसटी एक्ट एवं अन्य धाराओं में प्रकरण में दर्ज कर जांच भीम डीएसपी पारस चौधरी को सौंपी।

पुलिस पहरे में शांति से निकाली बिन्दोली

झूठिया गांव में बिन्दोली शांतिपूर्ण तरीके से निकलवा दी गई, फिलहाल गांव में शांति बनी हुई है। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर उक्त लोगों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है। जांच शुरू कर दी गई है।
पारस चौधरी, डीएसपी भीम

Published on:
11 May 2025 01:10 pm
Also Read
View All
रेलवे विकास को लेकर सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ की केंद्रीय रेल मंत्री से शिष्टाचार भेंट ट्रेनों के ठहराव और यात्री सुविधाओं पर हुई विस्तृत चर्चा

किसानों को बड़ी राहत: राजसमंद में फूलगोभी और आम को मिला फसल बीमा सुरक्षा कवच, मौसम की मार से अब नहीं टूटेगा किसान

विज्ञान का प्रश्न-पत्र 3, सामाजिक विज्ञान का 4 खंडों में होगा

एसआईआर से बदलेगा राजसमंद का सियासी गणित, 73,984 नाम होंगे बाहर, अकेले राजसमंद विधानसभा में सबसे अधिक 20,880 मतदाता प्रभावित

यूरिया संकट ने बढ़ाई किसानों की चिंता, राजसमंद में लंबी कतारें, खाली हाथ लौटते किसान और सूखती उम्मीदें

अगली खबर