10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

VIDEO : 23 साल बाद राजसमंद झील में आया 24.30 फीट पानी : छलकने की उम्मीद

23 साल बाद राजसमंद झील में सर्वाधिक 24.30 फीट पानी की आवक हुई, जिससे झील ही नहीं, बल्कि नौचोकी पाल से लेकर समूचे क्षेत्र का सौन्दर्य निखर उठा है।

2 min read
Google source verification
rajsamand lake, rasamand

निखरा राजसमंद झील के नौचोकी पाल का नजारा

23 साल बाद राजसमंद झील में सर्वाधिक 24.30 फीट पानी की आवक हुई, जिससे झील ही नहीं, बल्कि नौचोकी पाल से लेकर समूचे क्षेत्र का सौन्दर्य निखर उठा है। राजसमंद झील में पानी की आवक के बाद ऐतिहासिक नौचोकी पाल, सिंचाई उद्यान व भाणा- लवाणा तक चौतरफा फैले पानी के विहंगम नजारें को राजस्थान पत्रिका ने वीडियो में कैद किया, जिसे देखकर आप भी आल्हादित हो जाएंगे।


गोमती नदी में आवक घटी
बारिश का दौर थमने के बाद गोमती नदी में पानी की आवक घटने लगी है, जबकि खारी फीडर नहर में साढ़े छह फीट पानी राजसमंद झील में आ रहा है। नाथद्वारा क्षेत्र स्थित बाघेरी 05 ,नन्दसमंद बांध पर करीब 04 इंच की चादर चल रही है। चिकलवास पर करीब आधा इंच की चादर चल रही है। तासोल पुलिया पर गोमती करीब 8 इंच चल रही है। वहीं खारी फीडर में 6.5 फीट पानी चल रहा है।


अब तक जिले में 594 बारिश
जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार राजसमंद जिले में अब तक औसत 594 मिमी वर्षा हो चुकी है, जबकि राजसमंद जिले की औसतन बारिश 544 मिमी ही होती है। औसत से अधिक बारिश होने से इस बार आमजन में खुशी की लहर है। जलस्तर बढऩे से राजसमंद झील का रूप भी निखर रहा है।







तहसीलवार औसत बारिश की स्थिति
तहसील कुल
आमेट 470
भीम 649
देवगढ़ 688
कुम्भलगढ़ 697
नाथद्वारा 746
रेलमगरा 484
राजसमंद 424
-------------------------------------------

तीन दिन से थमी बारिश
राजसमंद शहर व देहात क्षेत्र में तीन दिन से बारिश का दौर थम सा गया है। दो दिन पहले भीम व देवगढ़ क्षेत्र में तेज बारिश होने से जलाशय फिर छलक गए और सांगावास तालाब की पाल से पानी का रिसाव होने लग गया। इस पर भीम उपखंड प्रशासन के बाद एडीएम ब्रजमोहन बैरवा भी सांगावास पहुंच गए और तालाब की पाल फुटने की आशंका पर प्रशासन द्वारा एक बस्ती को खाली कराया गया। इधर, राजसमंद झील का जल स्तर बढऩे के साथ नौचोकी पाल, सेवाली, सिंचाई उद्यान, मोरचणा, भाणा-लवाणा क्षेत्र तक पानी पहुंचने लगा है। इसके चलते चौतरफा लोगों में पानी देखने की उत्सुकता बढ़ रही है।