5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajsamand Lok Sabha Election Results : राजसमंद से महिमा कुमारी मेवाड़ ने ले रखी है बढ़त, जानिए अन्य प्रत्या​शियों के हाल

राजसमंद सीट से मिले अब तक के परिणामों में भाजपा प्रत्याशी महिमा कुमारी मेवाड़ आगे चल रही हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
भाजपा प्रत्याशी महिमा कुमारी मेवाड़

भाजपा प्रत्याशी महिमा कुमारी मेवाड़

लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर किए जा रहे इंतजार की घडिय़ां अब समाप्त हो गई। मतगणना शुरू हो चुकी है और किसके सिर पर ताज होगा इसका खुलासा दोपहर एक बजे तक हो जाएगा। राजसमंद लोकसभा सीट आठ विधानसभा क्षेत्रों से मिलकर बनी है। इसमें ब्यावर, मेड़ता, डेगाना, जैतारण भीम, कुंभलगढ़, राजसमंद और नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। मतगणना श्री बालकृष्ण विद्या भवन राउमावि कांकरोली में सुबह 8 बजे से जारी है।

महिमा कुमारी को 406730 मत

राजसमंद सीट से मिले अब तक के परिणामों में भाजपा प्रत्याशी महिमा कुमारी मेवाड़ आगे चल रही हैं। भाजपा से पूर्व राजपरिवार की सदस्य महिमा कुमारी को 406730, कांग्रेस से डा.दामोदर गुर्जर 200736, बसपा से रामकिशन भादू 4369, भारतीय जन अधिकार पार्टी से घनश्यामसिंह 928 , भीम ट्राइबल कांग्रेस से प्रमोद कुमार वर्मा 542, निर्दलीय अर्पित छाजेड़ 607, धर्मसिंह रावत 1870, नारायण सोनी 1473, नीरूराम कापरी को 3735 मत मिले हैं।