ट्विटर और फेसबुक पर दी जानकारी
राजसमंद। भाजपा सांसद दीया कुमारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। यह जानकारी बुधवार देर रात उन्होंने खुद अपने ट्विटर व फेसबुक एकाउंट के जरिये दी। उन्होंने पिछले दिनों में अपने सम्पर्क में आए लोगों को कोरोना टेस्ट करवाने व क्वारंटाइन होने की सलाह दी हैं। सांसद दीया कुमारी बुधवार को राजसमन्द जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भी शामिल हुईं। सांसद ने पिछले दिनों में पंचायती राज चुनाव प्रचार के सिलसिले में जिले के कई गांवों में लगातार दौरे किए। उल्लेखनीय है कि राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी का कोरोना संक्रमण के चलते गत 30 नवम्बर को निधन हो गया था।
राजसमंद में एक ही दिन में 22 नए मरीज
राजसमंद जिले में कोविड-19 जांच की बुधवार को आई रिपोर्ट में 22 नए मरीज सामने आए हैंं। इन सभी में कोरोना के कोई लक्षण नजर नहीं आए। यह स्थिति बेहद खतरनाक होती जा रही है। चार दिन में 81 रोगी पॉजिटिव मिल चुके हैं। जिले में सर्वाधिक 9 मरीज शहरी क्षेत्र से, 1 नाथद्वारा से, आमेट से 2, देवगढ़ से 1, रेलमगरा से 4, खमनोर से 4 और केलवाड़ा से एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें 13 साल के किशोर से लेकर 65 साल तक के बुजुर्ग शामिल हैं। इन सभी को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन किया गया है। सबसे ज्यादा चिंताजनक बात यह है कि अब जो रोगी सामने आ रहे हैं, उनमें किसी तरह के कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं। ऐसे में उनके जरिये बड़े स्तर पर संक्रमण के प्रसार का खतरा बना हुआ है।
चार दिन में 81 रोगी
इससे पहले एक दिसम्बर को 17, 30 नवम्बर को 21, 29 नवम्बर को 21 रोगी सामने आए थे। चार दिन में 81 रोगी सामने आ चुके हैं। यह स्थिति तब है, जब सैम्पलिंग और जांचें पहले के मुकाबले काफी कम हो रही हैंं।