31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajsamand News : डीएलबी ने टेण्डर किया निरस्त, अब फिर से करने पडे टेण्डर…पढ़े पूरी खबर

नगर परिषद की ओर से घर-घर कचरा संग्रहण के लिए फिर से टेण्डर आमंत्रित किया गया है। परिषद की ओर से पिछले डेढ़ माह से रेट अनुमोदन के लिए मुख्यालय भेजी गई थी, लेकिन तकनीकी कारणों के चलते टेण्डर को निरस्त कर अब टेण्डर फिर से आमंत्रित किए गए हैं।

2 min read
Google source verification

राजसमंद. नगर परिषद की ओर से घर-घर कचरा संग्रहण के लिए फिर से टेण्डर आमंत्रित किए गए हैँ। इस पूरी प्रक्रिया में दो माह का समय लगेगा। हालांकि इस दौरान पुराना ठेकेदार ही काम करता रहेगा, लेकिन उसके काम में कोताही बरतने के कारण इसका खामियाजा आमजन को भुगतान पड़ रहा है। घर-घर कचरा संग्रहण का काम भी सही तरीके से नहीं हो रहा है।
नगर परिषद क्षेत्र में अक्टूबर 2023 में प्रतापगढ़ की सृजन सेवा संस्थान को घर-घर कचरा संग्रहण करने के लिए तीन साल के लिए ठेका दिया गया था। संबंधित फर्म के काम से संतुष्ठ नहीं होने पर नगर परिषद ने संबंधित फर्म के ठेके को निरस्त कर नए ठेकेदार के लिए निविंदा आमंत्रित की। इसमें चार फर्म ने भाग लिया था। इसकी जांच पड़ताल के बाद एक जयपुर की फर्म का टेण्डर किया गया है। उसकी रेट अप्रूवल के लिए नगर परिषद ने मार्च माह की शुरुआत में फाइल को मुख्यालय भेजा। करीब दो माह गुजरने के बावजूद रेट का अनुमोदन नहीं होने के कारण गत दिनों नगर परिषद की ओर से फिर से घर-घर कचरा संग्रहण के लिए टेण्डर आमंत्रित किए गए हैं। ऐसे में अब इस पूरी प्रक्रिया में करीब दो माह का समय लगने की उम्मीद जताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि वर्तमान ठेकेदार की ओर से काम को सही तरीके से नहीं किया जा रहा है। इसके कारण आमजन को परेशानी हा ेरही है।

यह रहे मुख्य कारण

  • घर-घर कचरा संग्रहण के टेण्डर प्रक्रिया में विलंब के कारण
  • एक ठेकाफर्म की और से मुख्यालय में आपत्ति दर्ज के चलते
  • निविंदा की जानकारी अखबार में प्रकाशित नहीं होना आदि

छह माह से चल रही टेण्डर प्रक्रिया

नगर परिषद की ओर से नवम्बर माह की शुरुआत में तत्कालीन आयुक्त दुर्गेश रावल की ओर से 2024 में टेण्डर आमंत्रित किए गए थे। इसके बाद आयुक्त का स्थानान्तरण से अब तक यह प्रक्रियाधीन चल रही है। मार्च माह की शुरुआत में टेण्डर की पूरी प्रक्रिया करने के पश्चात अनुमोदन के लिए मुख्यालय भेजा गया। वहां से 22 अप्रेल तक कोई जवाब नहीं आने पर गत शुक्रवार को टेण्डर फिर से आमंत्रित किए गए हैं।

शर्तों में नहीं किया कुछ खास बदलाव

नगर परिषद की ओर से घर-घर कचरा संग्रहण के लिए गत दिनों आमंत्रित किए गए टेण्डर में कुछ खास बदलाव नहीं किए गए हैं। इसमें भी संबंधित फर्म को घरों का सर्वे करना होगा, घरों के बाहर आएफआईडी कार्ड लगाना, सिटिजन मोबाइल एप, गीला और सूखा कचरा अलग-अलग एकत्रित करने, कचरा संग्रहण करने वाले टेम्पो पर जीपीएस लगाने और हेल्पलाइन नम्बर आदि जारी करने होंगे। उल्लेखनीय है कि वर्तमान ठेकेदार को 120 लाख रुपए सालाना में टेण्डर दिया गया था।

तकनीकी कारणों से फिर से आमंत्रित किए टेण्डर

घर-घर कचरा संग्रहण करने के लिए फिर से नया टेण्डर आमंत्रित किया गया है। रेट का अनुमोदन (अप्रूवल) के लिए मुख्यालय भेजी गई थी उसमें कुछ तकनीकी कारणों के चलते उसे निरस्त कर दिया गया। इसके कारण फिर से टेण्डर मांगे गए हैं। इसे जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किए जाएंगे।

  • बृजेश रॉय, आयुक्त नगर परिषद राजसमंद

यह भी पढ़े…Rajsamand News : अब छह माह बचे हैं यह भी यूं ही निकल जाएंगे और चला गया… जानें क्या है मामला