8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Rajsamand News : पिछले बजट की घोषणाओं की अभी तक क्रियान्विति नहीं होने पर भडक़े लखावत, खडक़ा दिए फोन

राजसमंद जिले में राज्य सरकार की ओर से पिछले साल की गई बजट घोषणाओं की समीक्षा राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष औंकार सिंह लखावत ने की, लेकिन अधिकांश घोषणाएं धरातल पर नहीं उतरने के कारण अधिकारियों की जमकर खिंचाई की। साथ ही उन्होंने कहा कि यह पूरी रिपोर्ट मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव बिल्कुल ऐसी ही दूंगा।

2 min read
Google source verification

राजसमन्द. राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष औंकार सिंह लखावत ने पिछले बजट की घोषणाओं की अभी तक क्रियान्विति नहीं होने और संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर अधिकारियों की जमकर खिंचाई की। उन्होंने कहा कि सरकार ने घोषणा कर दी, बजट दे दिया इसके बावजूद क्रियान्विति नहीं होने से जनता में यह मैसेज जाता है कि घोषणाओं का क्या है, घोषणाएं तो होती रहती है। घोषणाओं की क्रियान्विति आप लोगों को करानी है। उन्होंने यह बात रविवार को कलक्ट्रेट सभागार में पिछले साल की बजट घोषणाओं की प्रगति और 2025-26 के बजट घोषणाओं की समयबद्ध क्रियान्विति के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों के समीक्षा बैठक में कही। उन्होंने बैठक में पूछा कि एक भी विभाग ऐसा है क्या जो यह कह सके कि मेरे विभाग की पिछले साल की बजट घोषणाएं पूरी हो गई है, लेकिन उनके इस प्रश्न का उत्तर कोई भी अधिकारी नहीं दे पाया। इस पर उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि आगामी तीन दिन में बजट घोषणाएं क्या हुई, वर्तमान में क्या स्थिति, काम शुरू नहीं होने के क्या कारण और काम कब तक शुरू होगा या नहीं यह सब लिखित में अतिरिक्त जिला कलक्टर को सौंपे। उन्होंने कहा कि उक्त रिपोर्ट यूं ही मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को दूंगा। जिला प्रभारी सचिव आईएस भगवती प्रसाद कलाल ने भी अधिकारियों को काम में तेजी लाने और बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों के मौजूद रहने के निर्देश दिए। बैठक में जिला प्रमुख रतनी देवी जाट, राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने भी विचार व्यक्त किए। इस दौरान सभी विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि पिछले साल की बजट घोषणाओं में से एक भी बड़ी घोषणा की अभी तक क्रियान्विति नहीं हो पाई है।

विभागों के निदेशक और सचिव से तुरंत की बात

उन्होंने बजट घोषणा 2024-25 के तहत विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र आदि के क्रमोन्नयन को लेकर फाइलें जयपुर में पेंडिंग होने पर निदेशक जनस्वास्थ्य रवि शर्मा से, आयुर्वेद औषधालय भीम के चिकित्सालय में क्रमोन्नयन को लेकर अतिरिक्त निदेशक डॉ. आनंद शर्मा से, आइटीआई नाथद्वारा में सुविधाओं के विस्तार में आ रही समस्याओं को लेकर निदेशक जोधपुर से फोन पर हाथों-हाथ बात की। नवीन जीएसएस स्थापित करने के कार्यों में तेज गति से प्रगति लाने को लेकर उच्चाधिकारी को फोन पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी तरह बेड़च का नाका, आर.के.अस्पताल में सुविधाओं के विस्तार, स्टोन मंडी, जाखम बांध आधारित वृहद पेयजल परियोजना, विभिन्न सडक़ विकास एवं चौड़ाईकरण कार्यों आदि को लेकर भी विस्तृत चर्चा की।

प्रभारी अधिकारी उच्च स्तर से संवाद करें स्थापित

प्राधिकरण अध्यक्ष लखावत ने कहा कि सभी विभागों के प्रभारी अधिकारी उच्च स्तर से संवाद स्थापित करते हुए फाइलें समय पर क्लियर कराएं। घोषणाओं को धरातल पर उतारें ताकि आमजन को समुचित ढंग से इन योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने निर्देश दिए कि अगली बैठक तक सभी पेंडिंग काम शुरू हो जाएं, जो काम चल रहे हैं वे पूर्ण हो जाएं और जो पूर्ण हो जाएं उनका लोकार्पण हो जाए।

दीवेर-हल्दीघाटी जाएंगे आज

प्राधिकरण अध्यक्ष लखावत सोमवार को सुबह 11.50 पर दीवेर एवं दोपहर 2.30 बजे हल्दीघाटी पहुंचकर महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट के विकास के लिए आर्किटेक्ट एवं स्थानीय अधिकारियों के साथ मौके पर विचार विमर्श करेंगे। यहां से वे गोगुंदा के लिए प्रस्थान करेंगे।

यह भी पढ़ें….महिला चिकित्सक से साथी डॉक्टर ने किया ऐसा व्यवहार, पुलिस ले गई पकड़ कर…पढ़े पूरी खबर