17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajsamand: दीपावली की तैयारियां, सजा पटाखों का बाजार, आने लगे खरीदार, बाजारों में रौनक

दीपावली के आगमन के साथ ही राजसमंद के बाजारों में एक नई रौनक देखने को मिल रही है। इस बार व्यापारियों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए विशेष थीम पर सजावट करनी शुरू कर दी

less than 1 minute read
Google source verification
Firworks

Firworks

राजसमंद. दीपावली के आगमन के साथ ही राजसमंद (Rajsamand) के बाजारों में एक नई रौनक देखने को मिल रही है। इस बार व्यापारियों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए विशेष थीम पर सजावट करनी शुरू कर दी है। जो इसे एक अनोखा अनुभव बना रही है। इस वर्ष बाजारों में 'इको-फ्रेंडली दीपावली' (Eco-friendly Diwali) की दिशा में भी व्यापारियों की ओर से काम किया जा रहा है। पर्यावरण (Environment) को ध्यान में रखते हुए कई दुकानदारों ने जैविक और पुनर्नवीनीकरण सामग्री से बने दीपों और सजावटी सामानों की दुकानें भी लगाई जा रही है। मुख्य बाजार में दुकानदारों ने दुकानों को अभी से सजाना शुरू कर दिया है। हस्तनिर्मित कैंडल्स (Handmade Candles), दीयों और सजावटी सामान लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। जिला मुख्यालय पर मोहल्लों में भी दीपावली की विशेष तैयारियाँ देखने को मिल रही हैं।

इसके अलावा वाहनों के शोरूम, कपड़ों की दुकानें, मिठाईयों की दुकानें भी सजकर तैयार हैं। लोग बाजार में पर्व को ध्यान में रखते हुए खरीदारी करने के लिए आने लगे हैं। दीपावली (Diwali) को लेकर लोगों में इस बार ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है। हर कोई अपनी पसंद की चीज खरीदता नजर आ रहा है। इस बार इलेक्ट्रोनिक वाले आईटमों की दुकानें भी बाजार में खूब सजाई गई है। कई रोशनी की लडि़यां खरीद रहें हैं तो कुछ लोग म्यूजिक सिस्टम (Music System) खरीदने में व्यस्त नजर आ रहे हैं। इसके अलावा घरेलू काम में आने वाले लोग टीवी, फ्रीज, वाशिंग मशीन आदि की बुकिंग करवाने से भी पीछे नहीं है।