17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajsamand: इस क्षेत्र में ऐसा हो गया काम की ग्रामीणों की छलक पड़ी खुशी, चार वर्ष से अधूरा था ये काम

कुंवारिया तहसील क्षेत्र के नया घर ढुलियाणा से देवरी खेड़ा चौराहा तक विगत चार वर्षों से अधूरी पड़ेसड़क के निर्माण कार्य के फिर से शुरू होने पर ग्रामीणों ने खुशी जताई है

less than 1 minute read
Google source verification
Road News

Road News

राजसमंद. कुंवारिया तहसील क्षेत्र के नया घर ढुलियाणा से देवरी खेड़ा चौराहा तक विगत चार वर्षों से अधूरी पड़ेसड़क के निर्माण कार्य के फिर से शुरू होने पर ग्रामीणों ने खुशी जताई है। नयाघर ढुलियाणा से देवरी खेड़ा चौराहा का मार्ग कच्चा होने पर ग्रामीणों की ओर से लगातार मांग करने पर डीएमएफटी योजना में करीब ढाई किलोमीटर लंबी इस सड़क के डामरीकरण का कार्य स्वीकृत किया गया था। इसके तहत ठेकेदार ने निर्माण कार्य शुरू किया और सड़क पर गिट्टी बिछाने के बाद निर्माण कार्य बंद हो कर दिया, जो विगत चार वर्षों से अधूरा ही पड़ा हुआ था।

इसके कारण पथरीले मार्ग से होकर गुजरने में ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही थी। वहीं, आए दिन दुपहिया वाहन चालक वाहन फिसलने से गिरकर घायल हो रहे थे। ऐसे में ग्रामीणों की शिकायतों पर राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी के प्रयासों से इस मार्ग पर दोबारा से सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया। इसके तहत वर्तमान में रोलर के माध्यम से ग्रेवल को बिछाकर सड़क निर्माण के लिए लेवलिंग का कार्य किया जा रहा है। इस मार्ग पर सड़क निर्माण फिर से शुरू होने पर मादडी सरपंच सीमा कुंवर, पूर्व सरपंच राधा देवी भील, पूर्व उपसरपंच प्रेमसिंह, भाजपा मण्डल महामंत्री कालू सिंह राठौड़, कल्याणसिंह, गोविंद सिंह, गोपीलाल गुर्जर सहित ग्रामीणों ने हर्ष जताया है।

सड़क निर्माण से होगा सीधा जुड़ाव

नया घर ढुलियणा से देवरी खेड़ा चौराहा तक प्रस्तावित ढाई किलोमीटर लंबी सड़क का कार्य पूरा होते ही ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी। इस सड़क का निर्माण होने के बाद कुंवारिया-साकरोदा मार्ग से आमेट-मादड़ी मार्ग का सीधा जुड़ाव हो जाएगा, जिससे आमजन को लंबा चक्कर लगाते हुए आने-जाने से मुक्ति मिलेगी।