24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

REPUBLIC DAY GELLERY: जिला स्तरीय सम्मान के नाम पर फिर बांटी रेवडिय़ां, सम्मान समारोह में जोड़-तोड़ और जी-हुजूरी करने वालो का हुआ सम्मान

-घर बेच धर्मशाला बनवाने वाली महिला को सम्मान नहीं, नवाजी गई 61 प्रतिभाएं

4 min read
Google source verification
RAJSAMAND NEWS

मिसाल देने वाली महिला से बोला झूठ!नगर विकास समिति अध्यक्ष भगवत शर्मा ने आरोप लगाया कि असल में हकदारों को यह सम्मान नहीं दिया गया। उन्होंने बताया कि शहर की भगवती देवी सोनी ने ६५ लाख रुपए खर्च कर कमला नेहरू चिकित्सालय में धर्मशाला का निमार्ण करवाया था। वह वर्तमान में किराए के घर में रह रही हैं। उनका सम्मान के तौर पर कहीं जिक्र नहीं किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि सीएमएचओ ने धर्मशाला के उद्घाटन के मौके पर उन्हें जिला स्तरीय समारोह में सम्मानित करवाने का वादा किया था, लेकिन वह कोरा झूठ निकला। और केवल औपचारिकता पुरी करने पर सीएमएचओ कार्यालय पर सम्मानित कर दिया गया। उन्हें इस काबील भी नहीं समझा कि वह जिला स्तर पर सम्मानित हो सके। शाम को ‘पत्रिका’ ने जब सीएमएचओ से सम्पर्क किया, तो आनन-फानन में अपने कार्यालय में सम्मान की औपचारिकता घोषणा की। श्री बालकृष्ण स्टेडियम में होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण कलक्टर पीसी बेरवाल किया

RAJSAMAND NEWS

शराबबंदी के अग्रदूत भी नहीं सुहाए?मण्डावर में शराबबंदी मुहिम में दिन-रात जुटे कार्यकर्ताओं की भी घोर अनदेखी की गई। दो माह तक दिन-रात एक करके समाज में जनजागरण लाने और लोकतांत्रित ढंग से मतदान के जरिये शराब की दुकान बंद कराने वालों को भी सम्मान के योग्य नहीं समझा गया।  

RAJSAMAND NEWS

33 प्रतिभाओं का हुआ सम्मानभीम. पाटिया का चौड़ा में मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिक भंवर लाल जनागल द्वारा झंडा रोहण किया। इस दौरान 33 प्रतिभाओं चन्द्रप्रकाश सिंह, अल्फाग मोहम्मद, गिरधारी लाल, राजूसिंह, आशा भाट, किशन लाल, महिपाल सिंह, भूमिका रावत, नाथूलाल कर्मचारी, शीला कुमारी, नरेन्द्र सिंह, विमल कुमार शर्मा, प्रेम सिंह धाकड़, प्रेमशंकर मीणा, कृष्णा नागर, युवंशिका, सुदर्शन व्यास, कुशाल सिंह, अदमद अली, दिनेश कुमार प्रजापत, डॉ. कृपासंत, सुमित्रा दानोदिया, दुर्गा, भगवती, चेतना, दिव्या, पूनम सिंह, विजेंद्र सिंह, भोजराज सिंह, रविन्द्रसिंह, प्रहलाद सिंह, ओमप्रकाश सिंह, गोपाल सोनी, देवेन्द्र सिंह, योगेश कुमार, भोपाल सिंह को सम्मानित किया गया।

RAJSAMAND NEWS

यह थे जिला स्तरीय सम्मान सूची में बॉक्सर प्रियदर्शन बड़ारिया, जूडो खिलाड़ी लता प्रजापति, विद्यार्थी शिवओम चौधरी, जूडे खिलाड़ी प्रियंका सनाढ्य, कुश्ती खिलाड़ी लेखपाल सिंह, वॉलीबॉल खिलाड़ी विनोद पारीक, आदेश गोपालन एवं संरक्षण केन्द्र, राबचा (नाथद्वारा), चन्द्रप्रकाश मिश्रा सहायक प्रशासनिक अधिकारी कलक्ट्रेट, सिराज मोहम्मद, वरिष्ठ सहायक लादूलाल दायमा, भू-अभिलेख अनुभाग के नीरज सरावगी, पटवारी मोहनलाल तेली, सहायक कार्यालय अधीक्षक कलक्ट्रेट सीताराम मीना, वरिष्ठ सहायक जिला कलक्टर मांगीलाल पालीवाल, पूर्व सैनिक ऑनरेरी कैप्टन नारायण सिंह, कनिष्ठ अभियंता धन्नालाल रेगर, विद्यार्थी नीलेश पालीवाल, रीना कुमारी कुमावत, कुंजन भाटिया, बी.ई.ई.ओ. देवगढ़ रमेश कुमार कंसारा, पूनम जाट, खो-खो खिलाड़ी सोनू माली, छात्रा नेहा राव, प्रियंका माली, अर्पण सोडानी, किंजल कनेरिया, व्याख्याता गिरीश कुमार शर्मा, उमेशचन्द्र भाण्ड, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर जितेन्द्र कुमावत, कनिष्ठ अभियंता वीरेन्द्र कुमार मीणा, कृषि अधिकारी संतोष कुमार दुरिया, घीसू सिंह, रामनिवास शर्मा केन्द्रीय (गृहमंत्री की यात्रा के दौरान हेलीपेड निर्माण), एईएन हीरालाल सालवी, जिला न्यायालय प्रबन्धक दीपक शर्मा, अध्यापक आसीम मोहम्मद, नर्स कमलेश कुमावत, स्वास्थ्य कार्यकर्ता पूनम, चिकित्सक (दन्त) डॉ. अमित कुमार, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता मंजू कुमारी चौधरी, जानकी शर्मा, वन रक्षक छीतरमल जाट, कनिष्ठ सहायक सत्यनारायण तेली, ग्राम सेवक छगनलाल पूर्बिया, सफाई कर्मचारी पंकज, पुष्कर, एईएन संजय फिलिप, जगदीश कुमार, रूपल राठौड़ व वहीदा तजाक, जगदीश कुमार, प्रोफेसर पंकज राठी, राकेश टांक, कनिष्ठ सहायक महेन्द्र सिंह सोलंकी व आरीफ मोहम्मद, विकास अधिकारी आमेट डॉ. महेन्द्र मेहता व डॉ. तुलसीराम आमेटा, दिलीप सिंह राव, ऋतु झोटा, मनीष द्विवेदी व हेमन्त दाधीच।

RAJSAMAND NEWS

नाथद्वारा मेें २६२ प्रतिभाओं का किया सम्मान नाथद्वारा. उपखंड स्तरीय समारोह में २६२ प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। वहीं, शहर में जय हिंद गु्रप रैली के साथ ही कवि सम्मेलन भी आयोजित किया गया।  

RAJSAMAND NEWS

देवगढ़. नगर के करणीमाता मेला मैदान पर नगर पालिका की ओर से उपखण्ड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह शुक्रवार प्रात: 9 बजे आयोजित किया जाएगा। अधिशासी अधिकारी करणीसिंह सौदा ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि देवगढ़ उपखण्ड अधिकारी केआर चौहान होंगे।

RAJSAMAND NEWS

आमेट में 32 प्रतिभाएं हुई सम्मानित आमेट. उपखण्ड स्तरीय समारोह में 32 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। एसडीएम कालूराम खोड़ ने बताया की उपखण्ड स्तरीय गणतन्त्र दिवस के मुख्य समारोह मे स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल के देव पारिक, संजय साहू, सन्नी लोहार, हिमंाशु असेरी, कुणाल माली, गोरिशा टेलर, रविना चुण्डावत, मालविका पारीक, लक्षिता जोशी, खुशबू तेली, हेमन्त जोशी, राखी आर्य, सुनिता छीपा, गीता प्रजापत, पिंकी माहेश्वरी, रतनलाल जाट, ओमप्रकाश, दिनेशचन्द्र बैरवा, मनीष मीणा, प्रमोद लक्षकार, गजराज सिंह, छगनलाल पूर्बिया, संतोष कुमार, गुडिय़ा चौहान, भरत पालीवाल, बंशीलाल पालीवाल, राजेन्द्रसिंह, कमलसिंह टांक, विजेन्द्र कुमार, भानसिंह मीणा, महेन्द्र कुमार गहलोत, शंभूसिंह को सम्मानित किया गया।

RAJSAMAND NEWS

कहीं अपने कुछ चहेते कार्मिकों का विभागीय अधिकारियों ने कागजी खानापूर्ति सम्मान किया, तो कहीं किसी विभाग में सहकर्मियों को दरकिनार कर कई बार यही सम्मान ले चुके कार्मिकों को फिर से सम्मान देने की सिफारिशें कर सम्मानित किया गया।

RAJSAMAND NEWS

अव्वल तो यह कि समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वालों को केवल झूठे आश्वासन दे दिए गए और सम्मान सूची सार्वजनिक हुई, तो उन्हें जिम्मेदारों के इस बर्ताव पर खासी निराशा हुई। सम्मान योग्य समाजसेवियों के बारे में गणमान्य लोगों द्वारा बार-बार निवेदन करने पर भी अधिकारियों ने टाल दिया। समाज में बड़े स्तर पर जनजागरण कार्य करने वाले लोगों के प्रस्ताव भी ‘कूड़ेदान’ में चले गए।