20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टेम्पो ने भाई-बहन और काका को कुचला, उछलकर दूर गिरा मासूम बचा

बागुन्दड़ा मार्ग पर धोली मगरी के पास दर्दनाक हादसा

2 min read
Google source verification
Rajsamand,Rajsamand news,Rajsamand Hindi news,Rajsamand local news,rajsamand latest news,rajsamand latest news rajsamand,Latest News rajsamand,Latest hindi news rajsamand,

टेम्पो ने भाई-बहन और काका को कुचला, उछलकर दूर गिरा मासूम बचा

केलवा. बागुन्दड़ा मार्ग पर रविवार शाम बेकाबू टेम्पो के कुलचने से भाई-बहन के साथ उसके काका की दर्दनाक मौत हो गई। विभत्स हादसे में काका-भतीजे ने मौके पर मौत हो गई, जबकि भतीजी ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि बागुन्दड़ा निवासी महेन्द्रसिंह (25) पुत्र रामसिंह चुंडावत उसकी बहन राती तलाई निवासी रेखा (25) पत्नी मदनसिंह एवं उसके काका बागुन्दड़ा निवासी इन्द्रसिंह (70) पुत्र शिवसिंह चुंडावत व 11 वर्षीय राजू केलवा से बागुन्दड़ा मार्ग पर धोली मगरी के पास सडक़ किनारे खड़े थे। तभी बागुन्दड़ा से केलवा की तरफ से तेज रफ्तार में जा रहे लोडिंग टेम्पो ने टक्कर मार दी। रफ्तार तेज होने से टेम्पो मोड़ में नहीं मुड़ पाया और चारों लोगों के ऊपर टेम्पो चढ़ गया। हादसे में बच्चा उछल कर दूर जा गिरा, जबकि भाई बहन व उसके काका काफी दूरी तक घसीटे और महेंद्रसिंह व इन्द्रसिंह की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायल रेखा व बच्चे राजू को तत्काल आरके जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान रेखा ने भी दम तोड़ दिया। बाद में पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिए गए। हादसे के बाद टेम्पो छोडक़र चालक फरार हो गया।

पीहर जा रही थी रेखा
रेखा ससुराल से काका इन्द्रसिंह के साथ उसके पीहर बागुन्दड़ा जा रही थी। तभी धोली मगरी के पास मोड़ में रूके और तीनों बात करने लगे, तभी बागुन्दडा की तरफ से तेज रफ्तार में आए टेम्पो ने कुचल दिया।

ग्रामीण हुए एकत्रित
दुर्घटना के बाद बड़ी तादाद में बागुन्दड़ा से ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। तब तक टेम्पो चालक फरार हो गया। वाहनों की रफ्तार नियंत्रित करने के लिए बे्रकर लगाने की मांग की।

बेसहारा हो गया परिवार
महेन्द्रसिंह की मृत्यु होने के बाद उसका परिवार बेसहारा हो गया। परिवार में उसकी पत्नी और तीन छोटी बेटियां है, जिनके पालन पोषण पर संकट खड़ा हो गया। इसके अलावा चचेरी बहन रेखा की मृत्यु होने से उसके बेटे के पालन भी संकट में पड़ गया। उल्लेखनीय है कि महेन्द्रसिंह के पिता की कुछ वर्षों पहले बीमारी के चलते मृत्यु हो गई थी।