24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिनदहाड़े नाक से छीनी नथ : महिला चीखी तब तक उचक्के फरार

राजसमंद जिले के पीपली आचार्यान में वारदात

2 min read
Google source verification
Rajsamand news,Rajsamand Hindi news,rajsamand latest news,rajsamand news in hindi,rajsamand latest hindi news,rajsamand latest news rajsamand,Crime News rajsamand,

दिनदहाड़े नाक से छीनी नथ : महिला चीखी तब तक उचक्के फरार

पीपली आचार्यान. पीपली आचार्यान में पशुओं को पानी पिलाने जा रही एक महिला पर हमला कर दिनदहाड़े मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने उसकी नथ लूट ली और भाग खड़े हुए। गांव के लालुराम पूर्बिया ने बताया कि पीपली आचार्यान निवासी चांदी (55) पत्नी रामलाल पूर्बिया रविवार शाम साढ़े पांच बजे पीपली आचार्यान से मोही रोड पर खेतों से पशुओं को पानी पिलाने के लिए जा रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल से उतरकर आए बदमाश ने महिला से रास्ता पूछने के बहाने पास आकर उसके नाक में पहनी नथ छीन ली और दोनों भाग गए। महिला ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार दोनों बदमाशों ने मुंह बांध रखा था। नथ खींचने से महिला का नाक कट गया। घटना के बाद हो-हल्ला मचने के पर मौके पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए। बाद में महिला का पति रामलाल एवं एक अन्य हजारीलाल पूर्बिया उसे चिकित्सालय ले गए, जहां महिला के नाक में दो टांके आए। परिजनों ने घटना की सूचना कांकरोली थाने में दी है।

जुआ खेलते तीन गिरफ्तार
राजसमंद. शहर के नौचोकी पाल पर जुआ खेलते राजनगर पुलिस ने तीन आरोपित को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार सौ फीट रोड कांकरोली निवासी राजेन्द्रसिंह पुत्र चिरंजीलाल शर्मा, अयोध्यापुरी राजनगर निवासी लाभचंद पुत्र हनुमानमल कर्णावट व कड़ेचो का गुड़ा डूलेसिंह पुत्र भंवरसिंह राजपूत राजसमंद झील किनारे नौचोकी पाल पर जुआ खेल रहे थे। सूचना पर राजनगर थाना पुलिस ने दबिश देकर तीनों को पकड़ लिया, जिनसे 37 हजार 470 रुपए नकद एवं ताश के पत्ते बरामद कर लिए। साथ ही प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

डाक सेवकों की हड़ताल से अटकी गांवों की डाके
देवगढ़. अखिल भारतीय डाक कर्मचारी यूनियन के बैनर तले ग्रामीण डाक सेवकों द्वारा काम का बहिष्कार कर देवगढ़ डाकघर के बाहर धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है। इससे क्षेत्र की 18 डाकघर शाखाओं में 13 वें दिन भी ताले लगे रहे। इसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों की डाक अटकने से लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।