
सब्जीमंडी के निर्माण के बाद नगरपरिषद देगी एक और सबसे बड़ी सौगात, जिसे आम लोग भी ले सकेंगे उपयोग
राजसमन्द. नई सब्जीमंडी निर्माण के बाद राजनगर क्षेत्रवासियों को अब जल्द ही नए बस स्टैण्ड की सौगात मिलेगी। शहरी क्षेत्र में जनसुविधाओं के विस्तार के तहत नगर परिषद करीब 8 0 लाख रुपए की लागत से सर्वसुविधायुक्त नवीन बस स्टैण्ड का निर्माण कर रहा है, जिसका काम आखिरी चरण में है। पण्डित दीनदयाल उपाध्याय सर्किल स्थित मौजूदा बस स्टॉप परिसर काफी संकड़ा है तथा न सिर्फ मुसाफिरों को, बल्कि बसों की आवाजाही में भी काफी दिक्कतें होती है। उदयपुर-जयपुर हाइवे पर मुसाफिरों को प्रतीक्षा के समय अच्छी सुविधाएं मिल सकेंगी। शिलान्यास के बाद निर्माण कार्य तेजी से जारी है। फिनिशिंग एवं रंग-रोगन जैसे छोटे-बड़े तमाम काम पूर्ण होने के बाद करीब एक माह बाद इसे जनहित में लोकार्पित किया जा सकता है।
ये होंगी सुविधाएं
बसों के व्यवस्थित ठहराव के लिए पक्के प्लेटफॉर्म बन रहे हैं, जहां एक ही समय में कई बसें व्यवस्थित खड़ी रह सकेंगी। पर्याप्त क्षेत्रफल में यात्री प्रतीक्षालय बनेगा, जिससे धूप व बरसात में किसी को कोई परेशानी नहीं होगी। यहां टिकट बुकिंग घर व कार्यालय बनेगा, जो रोडवेज कार्मिकों के लिए काम आएगा, वहीं कैंटीन भवन में जलपान की सुविधा मुहैया रहेगी। कैंटीन की तरफ दो दुकानों का निर्माण भी हो रहा है। यात्रियों की जरूरतों के अनुरूप सामग्री उपलब्ध होगी। खास बात यह कि बुकिंग, प्रतीक्षालय, कैंटीन व दुकानों कह ऊपरी मंजिल पर 32 गुणा 8 0 वर्गफीट का बड़ा हॉल बनेगा।
कियोस्क दुकानें हटेंगी
फोरलेन किनारे वर्षों पूर्व बनी कियोस्क दुकानों को हटाया जाएगा, ताकि बस स्टॉप परिसर सीधा राजमार्ग से जुड़ सके और बसों का प्रवेश व निकासी व्यवस्थित ढंग से हो सके। 22 लाख रुपए की लागत से हाल ही सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है, जो इस परिसर से सटा है। इसका उपयोग यात्री कर सकेंगे।
आनन-फानन में कर दिया था स्थानांतरित
राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे बजरंग चौराहे के पास पूर्व में आनन-फानन में बस स्टैण्ड स्थानांतरित कर दिया था। वहां यात्रियों के लिए किसी तरह की सुविधाएं नहीं होने से संचालन बंद हो गया। उसी जगह नगर परिषद ने पूरी कार्ययोजना बनाकर सर्वसुविधायुक्त बस स्टैण्ड बनाना तय किया था। अब अपेक्षित जगह उपलब्ध है।
एक माह में पूरा हो जाएगा काम
यहां बुकिंगघर व कार्यालय, प्रतीक्षालय, कैंटीन व दुकानों का निर्माण हो चुका है, जबकि ऊपरी मंजिल पर बनने वाले हॉल के लिए आरसीसी से छत निर्माण भी हो गया है। प्रथम तल पर बने प्रतीक्षालय पर प्लस्तर का काम चल रहा है, वहीं फिनिशिंग के अन्य कार्य भी जारी है। बसों के लिए प्लेटफार्म भी बनाए गए। उक्त समस्त काम अगले करीब एक माह में पूर्ण हो जाएंगे।
Published on:
09 Jun 2018 11:48 am
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
