14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शनिदेव का आज होगा शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश

- न्याय के देवता हैं शनि देव, कर्मों के अनुसार देते हैं परिणाम, परिवर्तन का आमजन पर दिखेगा प्रभाव

2 min read
Google source verification
शनिदेव का आज होगा शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश

शनिदेव का आज होगा शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश

कुंवारिया. इस माह की 15 मार्च मध्य रात्रि 1 बजकर 30 मिनट पर न्याय के देवता शनि देव शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। जहां 6 अप्रैल 2024 तक रहेंगे ।

ज्योतिषाचार्य भरत खंडेलवाल ने बताया कि राहु के नक्षत्र शतभिषा में शनि का प्रवेश संसार में आकस्मिक परिवर्तन का कारक बनेगा। वेसे भी शनि देव को न्याय का देवता माना जाता है जो कि व्यक्ति के कर्मो के अनुसार उसका फल व्यक्ति को प्रदान करते है। नक्षत्रो के परिवर्तन से भावी समय के लिए श्रेष्ठ साबित होगा। परिवर्तन से आमजन की रीति-नीति, न्याय, व्यापार, शासन.-प्रशासन सुधार होगे। सत्ता का और अधिक केंद्रीकरण होगा। प्रजातंत्र में और अनेक सुधार देखने को मिलेंगे। आगामी वर्ष विश्व के अनेक देश लोक कल्याणकारी राज्य की ओर अग्रसर होंगे।

ज्योतिषाचार्य खंडेलवाल ने बताया कि वैसे शनि देव न्याय देवता हैं तथा कर्मों के अनुसार उसका फल देते हैं फिर भी नक्षत्र के परिवर्तन के बाद में होने वाले प्रभावों में आमजन पर शतभिषा नक्षत्र में शनि के प्रवेश से कुछ इस प्रकार से दिखेगा प्रभाव।

सियार वाहन: चू चे चो ला मा मी मु मे ये यो भा भी

प्रतिफल : चिंता, मतिभ्रम, कुविचार, कार्यनाश, अनर्थ।

समाधान: छाता, पद वेश, भोजन दान करें। शिवजी की आराधना करें।

सिंह वाहन : ली लू ले लो मो टा टी टू भू धा फा ढा

प्रतिफल : राज में पाशा, कार्य सफलता, पद प्रतिष्ठा, मान प्राप्ति।

समाधान: कीड़ी दाना देवे। वृद्धों व असहायों की सेवा करें।

कौआ वाहन: अ ई उ ए टे टो प पी भे भो जा जी

प्रतिफल: गृह क्लेश, मनमुटाव, चोरी, डर, भय की प्राप्ति ।

समाधान: भोजन, वस्त्र, चावल दान करें । देवी पार्वती की आराधना करें।

मृग वाहन: ओ वा वी वू पू ष ण ठ खी खू खे खो

्रप्रतिफल: कार्यनाश, संकट, घात, बाधा, व्याधि, भ्रमण कष्ट।

समाधान: सुवर्ण, रजत, तेल की मिठाई, कंबल दान करें। शनि जप आराधना करें।

मयूर वाहन: वे वो क की पे पो रा री गा गी गू गे

प्रतिफल: यश, सुख, समृद्धि, वैभव, मान-प्रतिष्ठा की प्राप्ति।

समाधान: दान, पुण्य, हरि भजन करें।

गर्दभ वाहन: कु घ ड छ रू रे रो ता गो सा सी सु

प्रतिफल: कार्य बाधा, ऋण, चिंता, मिथ्या आरोप की प्राप्ति।

समाधान: तिल, तेल, गुड, वस्त्र दान। हनुमानजी की आराधना करें।

अश्व वाहन: के को ह ही ती तू ते तो से सो द दी

प्रतिफल: धन, वैभव, यश, सफलता, संपत्तियों की प्राप्ति ।

समाधान: भ्रमण पर्यटन तीर्थाटन करें।

गज वाहन: हु हे हो डा ना नी नू ने दू थ झ ञ

प्रतिफल: अन्न, धन, लक्ष्मी, गृह, वाहन, मान श्री वृद्धि होवे।

समाधान: सुखोपभोग श्रेष्ठ दिन मान रहे।

मेष वाहन: डी डू डे डो नो या यी यू दे दो चा ची

प्रतिफल: व्यवसायिक संकट, कष्ट, परिवर्तन, हानि की प्राप्ति।

समाधान: लौह, उड़द, अनाज दान करें, भैरव उपासना करें।