राजसमंद

दिव्यांग युवक के सीने पर से गुजरा सांप, दशहत के मारे हुई मौत

- लालपुरा गांव का निवासी था दिव्यांग

2 min read
Snake Bite News

पीपली आचार्यान. ग्राम पंचायत पीपली आचार्यान के लालपुर गांव में दिव्यांग नरेन्द्र लोहार के शरीर पर से सांप गुजर गया, जिसे देखकर डर के मारे वह बेहोश हो गया तथा बाद में उसकी मौत हो गई।

मृतक नरेन्द्र के जीजा लोकेश कुमार लोहार ने बताया कि नरेन्द्र कमरे में सोया हुआ था कि बीती रात्रि को उसके शरीर के ऊपर होकर सांप निकल गया। ऐसे में नरेन्द्र के शोर मचाने पर मां भंवरी देवी ने उठकर बल्ब जलाया तो उसे पास से गुजरता हुआ कोबरा सांप नजर आया। ऐसे में वह सांप को देखकर हक्का-बक्का रह गया और अचेत हो गया। परिजन उसे आरके जिला चिकित्सालय ले गए, जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। दो साल पहले पिता, अब बेटे की मौत : नरेन्द्र लोहार परिवार में इकलौता पुत्र था। 2 साल पूर्व उसके पिता का निधन हो गया था। उसके परिवार में तीन बहनें गोदावरी, शांता व आरती लोहार है। ग्रामीणों ने पंचायत प्रशासन से परिवार को राहत दिलाने की मांग की है। इस संबंध में सरपंच सुंदरदेवी कीर ने बताया कि सरकार की जो भी योजना होगी वह नियमानुसार इन गरीब परिवार को लाभान्वित करवाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।

ट्रांसफार्मर के पास भरे पानी में दौड़ा करंटर, गोवंश की मौत
रेलमगरा. गिलूंड में शुक्रवार कपासन मार्ग स्थित पंचमुखी बालाजी मंदिर के पास ट्रांसफार्मर के नीचे भरे पानी में करंट दौडऩे से एक गोवंश की चपेट में आने से मौत हो गई। किसान उदयलाल कीर ने बताया कि वह उसकी गाय को लेकर सुबह खेत पर जा रहा था। पंचमुखी बालाजी मंदिर के समीप रास्ते में भरे पानी में से गुजरने के दौरान करंट लगने से गाय की मौत हो गई। किसान ने बताया कि रास्ते के समीप भरे पानी में लगे विद्युत ट्रांसफार्मर से पानी में करंट के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने विद्युतापूर्ति बंद कराई और विद्युत निगम को सूचना दी। सरपंच ललिता देवी खेरोदिया, पुलिस के जवान राजुलाल, नरेश कुमार आदि ने पशु चिकित्सा अधिकारी को मौके पर बुलवा पोस्टमार्टम करवाया।

Published on:
15 Jul 2023 11:55 am
Also Read
View All

अगली खबर