26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajsamand News : जिले के इन 15 जीएसएस पर लगेंगे सौर ऊर्जा प्लांट…पढ़े पूरी खबर

जिले के 15 जीएसएस पर सौर ऊर्जा प्लांट लगाए जाएंगे। इसके लिए डिस्कॉम स्तर पर टेण्डर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह सभी जीएसएस पर एक और दो किलोवाट के प्लांट लगाए जाएंगे। इससे बिजली का उत्पादन बढ़ेगा।

2 min read
Google source verification

राजसमंद. प्रदेश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की ओर से सौर कृषि आजीविका योजना (स्काई) के तहत 15 जीएसएस के आस-पास एक और दो मेगावाट के सौर ऊर्जा प्लांट लगाए जाएंगे। इसके लिए अजमेर डिस्कॉम मुख्यालय की ओर से टेण्डर आमंत्रित किए गए हैं। इससे बिजली उत्पादन होने पर किसानों को खेती के लिए दिन में उपलब्ध कराई जाएगी। प्रदेश में बिजली का उत्पादन बढ़ाने और काश्तकारों को दिन में बिजली उपलब्ध कराने के लिए अजमेर विद्युत वितरण निगम के अन्तर्गत आने वाले पवस (पर्यवेक्षण एवं संधारण) पर एक और दो मेगावाट के सौर ऊर्जा प्लांट लगाए जाएंगे। जाएंगे। इसके लिए डिस्कॉम स्तर पर टेण्डर आमंत्रित किए गए हैं। इसमें वैंडर प्लांट लगाया। सौर ऊर्जा प्लांट से जो बिजली का उत्पादन होगा वह निगम खरीदेगा। इसके बदले वैंडर का निर्धारित राशि का भुगतान किया जाएगा। इससे 25 वर्ष तक बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। इससे बिजली का उत्पादन बढ़ेगा और मांग के अनुरूप बिजली उपलब्ध कराई जा सकेगी। इसी प्रकार डिस्कॉम की ओर से आगामी समय में शेष जीएसएस पर भी सौर ऊर्जा प्लांट लगाए जाने प्रस्तावित है। उल्लेखनीय है कि सौर ऊर्जा प्लांट से मिलने वाली बिजली की सप्लाई कृषि फीडरों के माध्यम से काश्तकारों को दिन में सिंचाई के लिए उपलब्ध कराई जाएगी।

इन 15 जीएएस पर लगेगा सौर ऊर्जा प्लांट

कांकरोली सबडिवीजन के एईएन गिलुण्ड में 2 मेगावाट का सौर ऊर्जा प्लांट लगेगा। इसी प्रकार कांकरोली के पवस (पर्यवेक्षण व संधारण) कुंवारिया में 2.0, एईएन पवस आमेट के रदारगढ़ में 2.0, पवस राजनगर के कांकरोली में 1.5, पवस गिलुण्ड के पनोतिया में 1.5, पवस कांकरोली के भावा में 1.5, पवस देवगढ़ के देवगढ़ में 1.0, पवस आमेट के ओलना का खेड़ा में 1.0, कांकरोली के पाण्डोलाई में 1.0, रेलमगरा के चराना में 1.0, रेलमगरा के जूणदा में 1.0, नाथद्वारा के कोठारिया में 1.0, पवस नाथद्वारा के पाखण्ड में 1.0, पवस देवगढ़ के मदारिया में 1.0 और पवस कांकरोली के मोही में 1.0 मेगावाट का सौर ऊर्जा प्लांट लगाया जाना प्रस्तावित है। यह प्लांट जीएसएस के पांच किलोमीटर में लगाए जाएंगे।

पछमता में काम शुरू, कुरज में नहीं अता-पता

सौर कृषि आजीविका योजना के तहत सौर ऊर्जा प्लांट लगाए जा रहे हैं। इसके तहत पछमता 2.88 मेगावाट और कुरज में सौर ऊर्जा प्लांट लगाने के लिए अजमेर डिस्कॉम स्तर पर एलओआई हुआ था। पछमता में गायत्री एण्ड संस प्राइवेट लिमिटेड और कुरज में उम्मेदराम सेंगवा एण्ड संस को वर्कऑर्डर जारी किया गया। इस पर पछमता में ठेकेदार ने काम शुरू कर दिया। ठेकेदार को डेढ़ वर्ष में काम पूरा करके उत्पादन शुरू करना है। वहीं कुरज में अभी तक काम का अता-पता नहीं है। उल्लेखनीय है कि डिस्कॉम डवलपर से बिजली को खरीदेगा और उसे इसके बदले नियमानुसार भुगतान करेगा।

15 और पवस में लगेंगे सौर ऊर्जा प्लांट

स्काई योजना के तहत जिले में 15 और पवस के पांच किलोमीटर की परिधी में सौर ऊर्जा प्लांट लगाने के लिए डिस्कॉम स्तर से टेण्डर किए गए हैं। पछमता में काम शुरू हो गया है। कुरज में अभी काम शुरू नहीं हुआ है। इससे बनने वाली बिजली डिस्कॉम को कराई जाएगी उपलब्ध
राजेश कुमार खटीक, एक्सइएन प्रोजेक्ट विद्युत भवन राजसमंद

बिपरजॉय तूफान के बाद से जलाशय उगलने लगे सोने की मछली…पढ़े पूरी खबर