इन 15 जीएएस पर लगेगा सौर ऊर्जा प्लांट
कांकरोली सबडिवीजन के एईएन गिलुण्ड में 2 मेगावाट का सौर ऊर्जा प्लांट लगेगा। इसी प्रकार कांकरोली के पवस (पर्यवेक्षण व संधारण) कुंवारिया में 2.0, एईएन पवस आमेट के रदारगढ़ में 2.0, पवस राजनगर के कांकरोली में 1.5, पवस गिलुण्ड के पनोतिया में 1.5, पवस कांकरोली के भावा में 1.5, पवस देवगढ़ के देवगढ़ में 1.0, पवस आमेट के ओलना का खेड़ा में 1.0, कांकरोली के पाण्डोलाई में 1.0, रेलमगरा के चराना में 1.0, रेलमगरा के जूणदा में 1.0, नाथद्वारा के कोठारिया में 1.0, पवस नाथद्वारा के पाखण्ड में 1.0, पवस देवगढ़ के मदारिया में 1.0 और पवस कांकरोली के मोही में 1.0 मेगावाट का सौर ऊर्जा प्लांट लगाया जाना प्रस्तावित है। यह प्लांट जीएसएस के पांच किलोमीटर में लगाए जाएंगे।पछमता में काम शुरू, कुरज में नहीं अता-पता
सौर कृषि आजीविका योजना के तहत सौर ऊर्जा प्लांट लगाए जा रहे हैं। इसके तहत पछमता 2.88 मेगावाट और कुरज में सौर ऊर्जा प्लांट लगाने के लिए अजमेर डिस्कॉम स्तर पर एलओआई हुआ था। पछमता में गायत्री एण्ड संस प्राइवेट लिमिटेड और कुरज में उम्मेदराम सेंगवा एण्ड संस को वर्कऑर्डर जारी किया गया। इस पर पछमता में ठेकेदार ने काम शुरू कर दिया। ठेकेदार को डेढ़ वर्ष में काम पूरा करके उत्पादन शुरू करना है। वहीं कुरज में अभी तक काम का अता-पता नहीं है। उल्लेखनीय है कि डिस्कॉम डवलपर से बिजली को खरीदेगा और उसे इसके बदले नियमानुसार भुगतान करेगा।15 और पवस में लगेंगे सौर ऊर्जा प्लांट
स्काई योजना के तहत जिले में 15 और पवस के पांच किलोमीटर की परिधी में सौर ऊर्जा प्लांट लगाने के लिए डिस्कॉम स्तर से टेण्डर किए गए हैं। पछमता में काम शुरू हो गया है। कुरज में अभी काम शुरू नहीं हुआ है। इससे बनने वाली बिजली डिस्कॉम को कराई जाएगी उपलब्धराजेश कुमार खटीक, एक्सइएन प्रोजेक्ट विद्युत भवन राजसमंद