16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Stadium : इस शहर में अगले महिने से बनेगा खेल स्टेडियम

- टेण्डर प्रक्रिया पूरी, ठेकेदार को जल्द शुरू करना होगा काम, 6.75 करोड़ की लागत से बनेगा मल्टी परपज इंडोर स्टेडियम, सेना भर्ती सहित कई राष्ट्रीय स्तर की हो सकी प्रतियोगिताएं

2 min read
Google source verification
Sports stadium

Sports stadium

राजसमंद. भाणा में मल्टीपरपज इंडोर स्टेडियम का काम 15 मई तक शुरू होगा। इस पर करीब 6.75 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके पूरा होने पर राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता हो सकेगी। इससे खिलाडिय़ों को भी ट्रेनिंग के लिए बाहर आदि नहीं जाना पड़ेगा।
राजसमंद जिला मुख्यालय पर एक भी जिला स्तरीय खेल मैदान नहीं होने के कारण खिलाडिय़ों को परेशानी होती थी। इसके चलते राज्य सरकार ने 76 बीघा भूमि आवंटित की। इस पर खेल मैदान निर्माण के लिए करीब 31 करोड़ रुपए का प्रस्ताव केन्द्र व राज्य सरकार को भेजा गया था। इसके तहत पहली किश्त के रूप में 8.98 रुपए स्वीकृत हुए हैं। इसका निर्माण आरएसआरडीसी के माध्यम से होगा। आरएसआरटीडी ने मल्टीपररज इंडोर स्टेडियम निर्माण के लिए गत दिनों टेण्डर आमंत्रित किए थे, जिन्हें शनिवार शाम को खोल दिया गया है। यह टेण्डर बीकानेर की फर्म के नाम खुला है। इसे मुख्यालय स्वीकृति के लिए भेजा गया है। वहां से स्वीकृति मिलते ही 15 दिन में ठेकेदार को काम शुरू करना होगा। मल्टीपरपज इंडोर स्टेडियम निर्माण पर 6.75 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
यह होगा निर्माण
मल्टीपरपज इंडोर स्टेडियम के तहत 58 गुणा 45 का बड़ा हॉल बनेगा। इसमें टेनिस कोर्ट, कबड्डी खो-खो सहित इंडोर स्टेडियम में खेले जाने वाले खेल खेले जा सकेंगे। इसमें बैठने के लिए स्टैपस और शौचालय आदि का निर्माण होगा।
यह भी है प्रस्तावित
भाणा स्टेडियम में एथलेटिक्स ट्रेक, फुटबॉल, हॉकी कोर्ट, हैंडबॉल कोर्ट, बॉस्के टबॉल कोर्ट, ऑफिस बिल्ंिडग, चारदीवारी आदि निर्माण करवाया जाना प्रस्तावित है। वर्तमान में सिर्फ इंडोर स्टेडियम का निर्माण प्रारंभ होगा।

सिंथेटिक ट्रेक की मिल सकती सौगात
भाणा स्टेडियम में हॉकी के सिंथेटिक ट्रेक की सौगात आगामी कुछ माह में मिल सकती है। खेल विभाग के माध्यम से इसका प्रस्ताव बनाकर केन्द्र सरकार को भेजा गया है। इसके भी जल्द स्वीकृत होने की उम्मीद है। इससे यहां पर राष्ट्रीय स्तर की हॉकी प्रतियोगिता भी खेली जा सकेगी।
इनका कहना है...
इंडोर स्टेडियम के टेण्डर प्रक्रिया पूरी हो गई है। अब इसका जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। इस पर करीब 6.75 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
- लालचंद वर्मा, एईएन प्रोजेक्ट आएसआरडीसी उदयपुर