24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Technical Mistake : मारवाड़ से मावली जा रही रेल के इंजन में तकनीकी खराबी, साढ़े चार घंटे देरी से पहुंची रेल

राजसमंद जिले के देवगढ़ रेलवे स्टेशन पर खराब हो गया इंजन

2 min read
Google source verification
Rajsamand,Rajsamand news,Rajsamand Hindi news,Rajsamand local news,rajsamand news in hindi,rajsamand latest hindi news rajsamand,rajsamand latest news rajsamand,Latest News rajsamand,Latest hindi news rajsamand,

देवगढ़. मारवाड़ से मावली जाने वाली ट्रेन के शुक्रवार सवेरे देवगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचने पर इंजन में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण ट्रेन आगे नहीं बढ़ सकी। इस पर ट्रेन को पुन: कामलीघाट स्टेशन पर ले जाया गया और मावली से दूसरा इंजन दोपहर करीब 12 बजे आने के बाद ट्रेन को मावली रवाना किया, जिससे ट्रेन साढ़े चार घंटे लेट हुई। मारवाड़ से मावली की ओर जाने वाली ट्रेन मारवाड़ से तडक़े अपने निर्धारित समय रवाना हुई और देवगढ़ तक ट्रेन अपने निर्धारित समय पर ही चल रही थी। सुबह आठ बजे देवगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद इसके आगे के लिए रवाना किया, लेकिन इंजन में तकनीकी खराबी आ जाने से ट्रेन आगे नहीं बढ़ पाई। ऐसे में इसमें सवार आमेट, कांकरोली, नाथद्वारा, मावली एवं उदयपुर जाने वाले यात्री बसबसों से अपने गंतव्य स्थानों के लिए रवाना हुए। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके बाद आगे नहीं बढऩे पर ट्रेन को पीछे धकेलते हुए पुन: कामलीघाट पहुंचाया गया। इधर, इस ट्रेन के लेट होने से मावली से मारवाड़ जा रही ट्रेन भी अपने निर्धारित समय 10 बजे से एक घण्टा देरी से देवगढ़ पहुंची। देरी के कारण दोनों ट्रेनों का क्रॉसिंग प्रात: 9 बजे आमेट के स्थान पर कामलीघाट में सुबह 11 बजे हुआ। वहीं, मावली से दूसरा इंजन दोपहर 12 बजे कामलीघाट पहुंचा, जिससे ट्रेन को दोपहर 12.30 बजे मावली की ओर रवाना किया गया। उल्लेखनीय है कि एक माह में यह दूसरा मौका है, जबकि देवगढ़ स्टेशन पर ट्रेन के इंजन में खराबी आई है। गत 7 फरवरी को भी मारवाड़ जाने वाली ट्रेन देवगढ़ स्टेशन पर 3 घण्टा लेट हुई थी।

अनुपस्थित रहने वाले 4 कार्मिकों नोटिस
भीम. उपखण्ड अधिकारी भंवरलाल जनागल ने सबल अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत 7 मार्च को राजसमंद जिला कलक्टर के निर्देशानुसार कार्य समीक्षा को लेकर वीडियो कॉन्फे्रंस का आयोजन किया गया था। उसमें सुपरवाइजर महेन्द्र कुमार जीनगर प्रधानाध्यापक, रोशनलाल प्रधानाध्यापक, चतरसिंह भूअभिलेख निरीक्षक, इकबाल मोहम्मद भू अभिलेख निरीक्षक अनुपस्थित रहे, जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किए गए। वहीं, चुनाव कार्य के लिए बूथ लेवल ऑफिसर के आदेश लेने से मना करने पर विनोद कुमार अध्यापक, लालचन्द सुथार अध्यापक को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी भंवरलाल जनागल द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किए गए।