18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Temple Prana-Pratishtha Mahotsav: मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव आज से, सभी तैयारियां पूर्ण, तीन दिन तक होंगे विविध कार्यक्रम

वर्षगांठ पर पांच ध्वजा एक साथ चढ़ाई

2 min read
Google source verification
वर्षगांठ पर पांच ध्वजा एक साथ चढ़ाई

राजसमन्द. मेवाड़ प्रजापत समाज सेवा संस्था मंदिर मण्डल फरारा के तत्वावधान में तीर्थस्थल फरारा महादेव में समस्त मेवाड़ प्रजापत समाज की कुलदेवी मां श्रीयादे के नवनिर्मित मंदिर व मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव शनिवार को शुरू होगा। तीन दिवसीय महोत्सव में कलश यात्रा, भजन संध्या आदि धार्मिक कार्यक्रम होंगे जिसकी तैयारियां पूर्ण हो गई है। अध्यक्ष रामचन्द्र प्रजापत ने बताया कि शनिवार सुबह आठ बजे गणेश-गौरी पूजन एवं देव स्थापन के साथ महोत्सव शुरू होगा तथा बाद में ब्राह्मण वरण आदि अनुष्ठान होंगे वहीं दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक अग्नि स्थापना, अधिवास यज्ञकर्म एवं आरती होगी। रविवार को प्रात: आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं अपराह्न तीन से शाम छह बजे तक देवपूजन, यज्ञकर्म, अधिवास, अभिषेक एवं आरती आदि अनुष्ठान होंगे जबकि दोपहर दो बजे धूमधाम से कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद रात आठ बजे मंदिर प्रांगण में भजन संध्या होगी जिसमें गायक मोहित राज जोधपुर व दीपा दाधीच भीलवाड़ा भजन प्रस्तुतियां देंगे वहीं भरत प्रजापत राजनगर के निर्देशन में दिल्ली के कलाकार मनमोहक झांकियां प्रस्तुत करेंगे। अंतिम दिन सोमवार 23 अप्रेल को सुबह आठ बजे से देवपूजन व यज्ञकर्म होगा तथा वैदिक रीति से मंदिर एवं मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा होगी। इसके साथ ही पूर्णाहुति एवं बाद में महाप्रसादी होगी।

देवगढ़ में पहली बार शिव दर्शन मेला 4 मई से
देवगढ़. देवभूमि देवगढ़ में विश्व प्रसिद्ध 12 ज्योतिर्लिंग की एक यात्रा में सम्पूर्ण यात्राओं का पुण्य प्राप्त कराने के लिए 4 से 8 मई तक करणीमाता मेला मैदान में पहली बार शिव दर्शन मेले का आयोजन किया जाएगा।
आयोजन को लेकर शुक्रवार को भगवान भोलेनाथ का ध्वजारोहण एवं कोठारी प्लाजा में कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस दौरान दिनेश शर्मा , प्रदीप नारवानी, मुकेश गिरी, प्रकाश गिरी, बलवंत गिरी, दीपक कुमार, गोविंद चौधरी, प्रकाश कुमार, रतनलाल सेन, ईश्वर नारवार्नी एवं ब्रह्मा कुमारी राधा दीदी, बीके अल्का दीदी, अनिता सेन आदि मौजूद थे। बताया गया कि मेले का समय प्रतिदिन प्रात: 11 से रात्रि 10 बजे तक रहेगा, जिसमें प्रवेश निशुल्क रहेगा। उदघाटन 4 मई को शाम 4 बजे शोभायात्रा के साथ होगा।
यह होंगे मेले के मुख्य आकर्षण
36 फीट ऊंचा शिवलिंग, 27 फीट ऊंचा मूविंग कुम्भकर्ण, 12 महाज्योतिर्लिंग, चेतन्य नौ देवी दुर्गा की झांकिया, भगवान शिव की बारात, बच्चोंं के लिये वेल्यू गेम्स, मेडीटेशन सेमिनार, कालदर्शन लेजर शो, ग्रामीण विकास प्रदर्शनी, समाज सेवा प्रदर्शनी, किसानों के लिए यौगिक जैविक खेती प्रदर्शनी, सतयुग नए भारत के दर्शन, निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर, हेल्थ-वेल्थ हेप्पीनेस प्रदर्शनी और कई प्रकार की व्यवस्था भी होगी।
वर्षगांठ पर पांच ध्वजा एक साथ चढ़ाई
रिछेड़. कस्बे में मूलनायक पाश्र्वनाथ प्रभु जैन मंदिर की वर्षगांठ पर शुक्रवार को एक साथ पांच ध्वजा चढ़ाई गई। सभी ध्वजा मूर्ति पूजक उपाश्रय से थाली में सजाकर बैंडबाजों के साथ जयकारा लगाते हुए गांव के मुख्य चौराहा से शोभायात्रा के रूप में मंदिर परिसर पहुंचाई। मंदिर में ध्वजा की पूजा के बाद पहली ध्वजा पाष्र्वनाथ प्रभु के मंदिर पर खीमराज कोठारी परिवार ने, दूसरी भीडभंजन पाश्र्वनाथ देवरी पर राजमल कोठारी, तीसरी भीडभंजन पाश्र्वनाथ देवरी पर कुन्दनमल कोठारी, चौथी पाश्र्वनाथ प्रभु देवरी पर केसरीमल मोड़ीलाल कोठारी एवं पांचवीं ध्वजा शान्तिनाथ प्रभु देवरी पर मांगीलाल कांठेड परिवार ने चढ़ाई।