राजसमंद

देवगढ़ में किराणा दुकान में चोरी: शटर के ताले तोड़ नकदी और सामान चुरा ले गए चोर, पुलिस ने शुरू की जांच

देवगढ़ कस्बे में बीती रात चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है।

2 min read
rajsamandm

देवगढ़. देवगढ़ कस्बे में बीती रात चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है। अज्ञात चोरों ने नगर के श्री करणी माता स्टेडियम के पास कुंडेली मार्ग पर स्थित एक किराणा दुकान का शटर तोड़कर नकदी व सामान चुराकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर देवगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के जरिए चोरों की पहचान की कोशिश की जा रही है।

घटना का विवरण

यह किराणा दुकान लाल मोहम्मद पुत्र इमामुद्दीन द्वारा संचालित की जा रही है, जो कुंडेली मार्ग पर किराए की दुकान में व्यवसाय करता है। मंगलवार सुबह जब दुकान के मकान मालिक ईरशाद मोहम्मद वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दुकान के शटर के ताले टूटे हुए हैं। उन्होंने तुरंत लाल मोहम्मद को सूचना दी। लाल मोहम्मद ने जब दुकान के भीतर जाकर देखा तो पाया कि दुकान का अधिकांश सामान बिखरा हुआ था और कई कीमती वस्तुएं गायब थीं। चोरों ने बीड़ी, सिगरेट, साबुन, सरसों का तेल, गुटखा, चायपत्ती और अन्य किराणा सामग्री के साथ-साथ लगभग 18,000 नकद राशि भी चुरा ली।

पुलिस कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही देवगढ़ थाने से हैड कांस्टेबल हरिराम गुर्जर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। दुकान के आस-पास के इलाके की जांच की गई और चोरी से संबंधित साक्ष्य एकत्रित किए गए। इसके बाद लाल मोहम्मद ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसमें उन्होंने रात के समय दुकान का ताला तोड़कर चोरी होने की जानकारी दी। पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सीसीटीवी फुटेज से सुराग तलाशने की कोशिश

देवगढ़ पुलिस ने बताया कि वे कुंडेली मार्ग और आस-पास की दुकानों तथा घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रहे हैं ताकि चोरों की पहचान की जा सके। पुलिस को संदेह है कि यह कार्यवाही स्थानीय या आसपास के किसी परिचित गिरोह द्वारा अंजाम दी गई हो सकती है, जो इलाके की भौगोलिक स्थिति से परिचित है।

चोरी का सामान और अनुमानित नुकसान

प्राथमिक जांच में चोरी गए सामान की सूची इस प्रकार है:

  • बीड़ी और सिगरेट के कई पैकेट
  • साबुन, सरसों का तेल, चायपत्ती
  • गुटखे और पाउच वाले अन्य उत्पाद
  • नकद राशि: 18,000
  • लाल मोहम्मद के अनुसार, चोरी से उसे कुल लगभग 25,000 से अधिक का नुकसान हुआ है।

स्थानीय व्यापारियों में रोष और असुरक्षा की भावना

इस चोरी की घटना के बाद कुंडेली मार्ग के अन्य व्यापारियों में भय और असंतोष व्याप्त हो गया है। दुकानदारों का कहना है कि रात के समय पुलिस गश्त बेहद कमजोर है और ऐसे में लगातार चोरी की आशंका बनी रहती है। स्थानीय व्यापारी संघ ने देवगढ़ पुलिस से रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने की मांग की है। कई दुकानदारों ने बताया कि इससे पहले भी क्षेत्र में दो-तीन बार छोटी-मोटी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन इस बार की घटना काफी संगठित और पूर्व नियोजित प्रतीत होती है।

पुलिस की अपील और चेतावनी

देवगढ़ थाना प्रभारी की ओर से बताया गया है कि पुलिस जल्द से जल्द इस मामले का खुलासा करने के लिए गंभीरता से कार्य कर रही है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है:

  • अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगाएं
  • रात्रि में दुकान बंद करते समय सुरक्षा लॉक का उपयोग करें
  • किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत 100 नंबर या नजदीकी पुलिस थाने में सूचना दें
Published on:
25 Jun 2025 11:58 am
Also Read
View All

अगली खबर