
राजसमंद. लालबाग नाथद्वारा में सूने मकान के ताले तोड़ कर 80 तोल सोना व व नकदी चोरी के मामले में पुलिस र्कावाई दो आरोपितों की गिरफ्तारी तक ही सीमित होकर रह गई। चोर गिरोह का सरगना अब भी पुलिस की पकड़ से ूदर है। इसके चलते न तो पुलिस चोरी का पूरा माल बरामद कर पाई और न ही आरोपित कों को सलाखों के पीछे कर पाई। पुलिस के अनुसार लालबाग, नाथद्वारा निवासी राकेश पुत्र मदनगोपाल सोनी के सूने मकान से जुलाई 2017 में 80 तोला सोना व नकद रुपए चोरी हो गए। घटना की जांच के बाद पुलिस ने पीपावास हाल गंगानगर (इंदौर) निवासी देवेन्द्र पुत्र रामलाल गुर्जर व भवानीनगर इंदौर निवासी सोनु पटेल पुत्र याकबू पटेल को गिरफ्तार कर लिया, जबकि चोर गिरोह का मुख्य आरोपित श्रीराम कृष्ण बाग कॉलोनी, खजराना (इंदौर) निवासी पवन पुत्र रामदास आर्य गिरफ्तार नहीं हो पाया। चोरी के जेवर व नकद राशि भी सरगना के पास ही थी। पुलिस ने उसके निवास स्थल पर कई बार दबिश दी, मगर वह घर से कई दिनों से फरार है। इसके चलते पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई। चोर गिरोह का पर्दाफाश होने के बावजूद मुख्य सरगना पवन आर्य की गिरफ्तारी को लेकर ठोस प्रयास नहीं किए जाने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं।
सरगना के कई मोबाइल बंद
चोर सरगना पवन आर्य कई चोरी, नकबजनी सरीखी कई वारदातों में लंबित है। नाथद्वारा थाना पुलिस ही नहीं, बल्कि कई थानों की पुलिस उसे तलाश रही है। आरोपित अक्सर मोबाइल व सीम बदलता रहता है और उसके निवास का भी कोई स्थायी ठिकाना नहीं रहा। इस कारण पुलिस के ठिकाने तक पहुंचने से पहले ही वह दूसरे जगह चला जाता है।
दबिश देकर तलाश जारी
चोरी के मुख्य आरोपित पवन की तलाश के लिए टीम संभावित जगहों पर नियमित दबिश दे रही है। आरोपित शातिर है, जिसका निवास स्थल भी निश्चित नहंीं है। पुलिस द्वारा गहन तलाश में जुटी है, जिससे जल्द ही गिरफ्तारी की उम्मीद है।
महिपालसिंह, थाना प्रभारी नाथद्वारा
Published on:
19 Mar 2018 10:10 am
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
