20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले में कुल 102 तालाब: पांच तालाब खाली, 77 लबालब, 6 ओवरफ्लो

जिले में मानसून भले ही अब विदाई की ओर है, लेकिन इस बार की बारिश ने तालाबों और झीलों को जीवनदान दे दिया है।

2 min read
Google source verification
Rajsamand Jheel

Rajsamand Jheel

राजसमंद. जिले में मानसून भले ही अब विदाई की ओर है, लेकिन इस बार की बारिश ने तालाबों और झीलों को जीवनदान दे दिया है। जिले के 102 तालाबों में से 77 तालाब पूरी तरह भर चुके हैं और इनमें से 6 तालाब तो ओवरफ्लो होकर पर्यटन स्थल बन गए हैं। ग्रामीणों और शहरवासियों के लिए यह नजारा किसी उत्सव से कम नहीं, क्योंकि लोग तालाबों की रपटों पर उमड़ रहे हैं और झरनों जैसे बहते पानी का आनंद उठा रहे हैं।

तालाबों में बहार, कहीं सूखा भी

राजसमंद झील इस वक्त पूरे गेज तक लबालब भरी है और उसका पानी बनास नदी में गिरकर लहरें पैदा कर रहा है। वासोल गांव की रपट पर सैकड़ों लोग जुट रहे हैं। वहीं, नंदसमंद, चिकलवास, कुण्डली और कुंठवा वियर जैसे तालाब ओवरफ्लो हो रहे हैं। लेकिन तस्वीर का दूसरा पहलू यह भी है कि जिले के कुछ तालाब अब भी सूखे पड़े हैं। पर्याप्त बारिश के बावजूद उनमें पानी की एक बूंद तक नहीं पहुंच पाई, जो सिंचाई विभाग की चिंता बढ़ा रही है।

बारिश का औसत और जिले की स्थिति

इस बार जिले का औसत भी बढ़ा है। पिछले साल जहां औसत 801 मिमी रहा था, वहीं इस बार यह बढ़कर 848 मिमी पर पहुंचा। यह वृद्धि भले ही बहुत बड़ी न हो, लेकिन जिले के जल स्रोतों की स्थिति को देखते हुए यह राहत का संकेत है।

पर्यटन और रोमांच का नया ठिकाना

बारिश के कारण ओवरफ्लो होते तालाब अब गांव-गांव के लिए पर्यटन स्थल बन गए हैं। परिवारों और युवाओं की भीड़ तालाबों की रपटों पर उमड़ रही है। बहते पानी की आवाज और झरनों का दृश्य लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया है।

आगे की चुनौती

बारिश ने कई तालाबों और झीलों को भर जरूर दिया है, लेकिन जिन तालाबों तक पानी नहीं पहुंच पाया, वे अब भी चिंता का विषय हैं। आने वाले महीनों में इन जल स्रोतों पर निर्भर किसानों के लिए पानी का प्रबंधन बड़ी चुनौती होगा।

1. जिले में तालाबों की स्थिति (कुल 102 तालाब)

श्रेणीसंख्या
कुल तालाब102
खाली तालाब5
लबालब भरे तालाब77
ओवरफ्लो तालाब6

2. ब्लॉकवार बारिश का तुलनात्मक अध्ययन (2024 बनाम 2025)

ब्लॉकवर्ष 2024 (मिमी)वर्ष 2025 (मिमी)अंतर (±)
आमेट815950+135
भीम745846+101
देलवाड़ा742796+53
देवगढ़12111237+26
गढ़बोर892889-3
कुंभलगढ़7731111+338
खमनोर851870+16
कुंवारिया761655-106
नाथद्वारा997813-185
रेलमगरा746732-14
राजसमंद647842+195
सरदारगढ़670527-143
गिलूण्ड563753+190
कुल10,41311,021+603
औसत801848+47

3. तालाबों की वर्तमान स्थिति (29 सितंबर 2025 तक)

तालाब का नामपूर्ण गेज (फीट)वर्तमान गेज (फीट)
राजसमंद3030
माताजी का खेड़ा2110.70
भराई1716.20
सांसेरा1111
मनोहर सागर1111
कुण्डली1616
काला भाटा1818
नंदसमंद3232
चिकलवास6464
भोपाल सागर1919
स्वरूप सागर88
खण्डेल8.506.20
नीमझर2323
कुंठवा वियर14.7614.76
भीम टेंक16.5016.50
भीम रपट3.503.50
बड़ा तालाब8.503.00
देहरिया7.506.00
लक्ष्मीसागर9.502.00
तेजर लाई81.00
समेलिया125.00
बाघेरी नाका32.80311.68*
आगरिया1414
भादला8.002.50
पनोतिया7.003.00
सालमसागर15.5015.50
अजीतगढ़ रपट8.608.60
बार टैंक1414
खातिया2017
कुशलपुरा7.507.50
लाखा गुडा18.0018.00
लालपुरा भीम12.0012.00

4. ओवरफ्लो तालाब (29 सितंबर 2025 तक)

तालाब का नाम
राजसमंद
कुण्डली
नंदसमंद
चिकलवास
कुंठवा वियर
बाघेरी नाका

बड़ी खबरें

View All

राजसमंद

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग