10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गिरोह सक्रिय, निशाने पर हार्डवेयर की दुकानें , छह माह में दर्जनभर से ज्यादा दुकानों से लाखों का माल किया पार

इलेक्ट्रोनिक, हार्डवेयर व इंजीनियरिंग कारखाने ही चोरी के निशाने पर

3 min read
Google source verification
इलेक्ट्रोनिक, हार्डवेयर व इंजीनियरिंग कारखाने ही चोरी के निशाने पर

गिरोह सक्रिय, निशाने पर हार्डवेयर की दुकानें , छह माह में दर्जनभर से ज्यादा दुकानों से लाखों का माल किया पार

राजसमंद. शहर-देहात में इन दिनों एक चोर गिरोह सक्रिय है और इलेक्ट्रोनिक, हार्डवेयर व इंजीनियरिंग कारखाने ही चोरी के निशाने पर है। चोरी-चकारी पर निगरानी के लिहाज से दुकान व कारखाने पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए, मगर शातिर गिरोह चोरी से पहले कैमरों को तोड़ रहे हैं अथवा सीसीटीवी कैमरे का रिकॉर्डर ही उठाकर ले जा रहे हैं। गत छह माह में राजसमंद शहर के साथ ही आस पास के इलाके में जितनी भी चोरियां हुई, सभी चोरियां करने का तरीका एक जैसा रहा। इस तरह एक के बाद एक चोरी की वारदातें दिनोंदिन बढ़ती जा रही है, मगर शातिर गिरोह के सदस्यों को पकडऩे के लिए पुलिस अब तक कोई ठोस प्रयास नहीं कर पाई है।

हुलिया भी एक सा
स्टेशनर मार्ग पर कलश हार्डवेयर व धोइंदा मार्ग पर गणेश हार्डवेयर व रेनबो फर्नीचर दुकान में चोरी के दौरान बदमाशों के फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए। पुलिस ने फुटेज ले लिए, जिसमें आरोपितों का हुलिया भी एक जैसा दिख रहा है।
इस तरह एक ही चोर गिरोह द्वारा एक के बाद एक चोरी की वारदातों को अंजाम देना सामने आ रहा है।


केस 1 : राजसमंद शहर में गुरुद्वारा के पास एमड़ी निवासी अर्जुनलाल कुमावत की कलश हार्डवेयर शॉप के 21 मई को नकाबपोश बदमाशों ने शटर तोड़ कर घुसे। हाउस वायर, नल, वॉल्व, स्वीच बोर्ड सामग्री, कन्सील लाइट सहित करीब चार लाख से ज्यादा उपकरण और नकदी चुरा ले गए। चोरों ने सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए, मगर रिकॉर्डर अंडरग्राउंड होने से नहीं दिखने से वे साथ नहीं ले जा पाए।
केस २ : केलवा- आमेट रोड पर बामनटूकड़ा में 8 जून को इलेक्ट्रोमेक इंजीनियर कन्सलटेंट कारखाने के ताले तोड़ कर बदमाश घुसे, जहां से तीन से चार लाख के कॉपर, कॉपर स्के्रप, पेनल उपकरण, गैस सिलेंडर सहित कई महंगी धातु चुरा ले गए। यहां से भी सीसीटीवी कैमरे का रिकॉर्डर उठा ले गए।
केस ३ : कांकरोली से धोइंदा रोड पर 16 जनवरी को श्री टायर शॉप के ताले तोड़ कर बदमाश पांच हजार रुपए नकद, गणेश हार्डवेयर दुकान के शटर का ताला तोड़ कर 12 हजार रुपए की नकदी एवं रेनबो फर्नीचर दुकान के ताले तोड़ बीस हजार रुपए नकद चोरी हो गए। चोरी के चार युवकों के फुटेज सीसीटीवी कैमरे कैद भी हुए, मगर आज तक चोरी राजफाश नहीं हो पाया।
केस 4 : धोइंदा रोड पर 12 जून की रात अभिनंदन एंटरप्राइजेज दुकान के पीछे की तरफ से बदमाश घुसे। नल, लोहे व प्लास्टिक के पाइप, दरवाजे, लोहे व तांबे के लाखों रुपए के उपकरण चुरा ले गए। दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरों का रिकॉर्डर निकाल ले गए।
एक जैसे रहे चोरी के तरीके
- हर दुकान पर चोरी करने वाले बदमाश नकाबपोश
- चोरी से पहले सीसीटीवी कैमरे तोडऩे या रिकॉर्डर ही उठाकर ले जाना
- दुकान से कीमती सामान कागज के कार्टून से निकाल कर ले जाना और कागज के कर्टन दुकान में ही फेंक कर ले जाना
- चोरी का माल बोरे में भरने के बाद किसी वाहन में लोड कर ले जाना, क्योंकि लोहे, तांबे व अन्य कीमती धातुओं के उपकरण वजनी होने से हाथ में या बाइक पर ले जाना मुश्किल है।
- दुकान का शटर सबल व सरिये के जरिये ऊपर उठाना व पीछे या बंगल के दरवाजे की पहले तलाश कर वहीं से घुसने का प्रयास
- चोर गिरोह के पास लोहे की सबल, सरिया, चाबिया, लाठिया औजार हाथ में रखे हुए हैं।
गिरोह के सदस्य नशे के आदी
छह माह में इलेक्ट्रीक व हार्डवेयर की दुकानों पर चोरी करने वाले चोर गिरोह के सदस्य नशे के आदी भी है। 16 मई को धोइंदा रोड पर गणेश हार्डवेयर पर चोरी से पहले उसी दुकान के पीछे कुएं पर शराब पार्टी मनाई, जहां से शराब की बोतलें, सिगरेट भी बरामद की है। कलश हार्डवेयर पर चोरी के दौरान बदमाशों ने चेहरे पर नकाब पहन रखा था, मगर दुकान में पानी पीने के दौरान नकाब हटाने से चेहरा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
संयुक्त जांच से जल्द पर्दाफाश
&जिले में दुकानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम देने के तरीके एक जैसे सामने आए। जहां जहां वारदातें हुई है, उन थाना प्रभारियों की संयुक्त कर समीक्षा करते हुए स्पेशल जांच दल गठित करेंगे। ताकि संयुक्त दल जांच करेंगे और सभी थानों की अब तक की जांच को भी एक साथ लेते हुए अग्रिम जांच की जाएगी।
मनोज कुमार चौधरी,
जिला पुलिस अधीक्षक राजसमंद